दिल टूटना, एक ऐसा अहसास है जिसे शब्दों में व्यक्त करना कठिन है, क्यूंकि यह भावनाओं को दर्द पहुँचता है। अपने जीवन में, हमें कभी-कभी खुशियों के साथ दुख और दर्द का भी सामना करना पड़ता है। अपनी भावनाओं को share करना, उन्हें express करना हमें ओर अधिक मजबूत बनाता है।
इस पोस्ट में, हम आपको एक सामान्य मानव के दिल टूटने से जुड़े अनुभव को Heart broken status in Hindi के माध्यम से व्यक्त करने जा रहे हैं।
तो आइए, इस दर्द भरे पल में पढ़ते हैं कुछ -Heart broken status in Hindi
Best Heart broken status in Hindi – ब्रोकन हार्ट स्टेटस
हिम्मत इतनी तो नहीं मुझमे के !!
तुझे दुनिया से छीन लूँ !!
लेकिन मेरे दिल से कोई तुझे निकाले !!
इतना हक तो मैंने खुद को भी नहीं दिया !!
औकात से ज़्यादा मोहब्बत कर ली,
इसलिये बर्दाश्त से ज़्यादा
दर्द मिल रहा हूं।
इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है,
इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरा ईमान है,
इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी
पर दोस्ती पर, मेरा इश्क भी कुर्बान है!!
मैं समझ गया हूं कि
रिश्तों को मैं कभी पसन्द नहीं आऊंगा,
इसलिए एहतियात बरतुंगा
अब ख़ुद में बदलाव नहीं लाऊंगा।
उस घडी मेरा इश्क हदे भूल जाता है,
जब लड़ते-लड़ते वो कहती है
कि प्यार मैं ज्यादा करती हूँ तुमसे !!
एक प्रेम है,
जो कि रह-रह कर दिल तोड़ता है
एक दिल है,
कि फिर भी प्रेम करता है…..
महफ़िल मैं कुछ तो सुनाना पड़ता हैं,
गम छुपाकर मुस्कुराना पड़ता हैं,
कभी उनके हम थे दोस्त,
आजकल उन्हें याद दिलाना पड़ता हैं।
Heart broken status Hindi
इतना पत्थर दिल इंसान तो मत बनाया कर ए खुदा !!
यह लोग आदत लगाकर छोड़ जाते हैं !!
और इन्हें तरस तक नहीं आता !!
आज खुशिओ की कोई दुहाई देगा,
निकला है चाँद तो दिखाई देगा.
ए मोहब्बत करने वालो ज़रा देख के मोहब्बत करना,
एक आँसू भी गिरा तो सुनाई देगा..
मैंने जब खुदा से कहा !!
तू मेरी दुआ भी कभी कुबूल कर दे !!
उसने भी मुस्कुरा कर कह दिया !!
तू एक ही शक्श को मांगना छोड़ दे !!
छुपाने लगा हूँ आजकल कुछ राज अपने आप से,
सुना है कुछ लोग…
मुझको मुझसे ज्यादा जानने लगे है !!
रिवाज तो यही है दुनिया का !!
मिल जाना और बिछड़ जाना !!
पर जाने तुझ से ये कैसा रिश्ता है !!
ना मिलती हो ना बिछड़ती हो !!
कुछ कब्रे दिल के अंदर भी होती है,
जहां इंसान नही
उसके ज़ज़्बात दफन होते हैं।
101 Dhasu Heart broken status in Hindi
पूछो ना उस काग़ज़ से,
जिस पर हम दिल के बयान लिखते हैं.
तन्हाइयो मे बीती बाते तमाम लिखते हैं,
वो कलम भी दीवानी हो गयी,
जिस से हम आप का नाम लिखते हैं.
तन्हा मौसम है और उदास रात है,
वो मिल के बिछड़ गये ये कैसी मुलाक़ात है,
दिल धड़क तो रहा है मगर आवाज़ नही है,
वो धड़कन भी साथ ले गये कितनी अजीब बात है !!
Best 50 खतरनाक लव स्टोरी शायरी (Latest-2024)
ज़िंदगी है बड़ी नादान इसलिए चुप हूँ,
दर्द ही दर्द सुबह शाम इसलिए चुप हूँ,
कहो तो कह दूं ज़माने से दास्तान अपनी,
उसमे आएगा तुम्हारा नाम इसलिए चुप हूँ.
Best Heart broken status in Hindi
अपने प्यार में वो हमें बदनाम समझते हैं,
उनपर हम फ़िदा हुए तो अपना गुलाम समझते हैं.
मन के पुजारी की उनको कोई कदर नही,
तन के पुजारी को वो अपना भगवान समझते हैं।
कौन सा ऐसा दर्द लिखते हो इतना डूब कर
कोई नया दर्द ..दे दिया उसने….
क्या ये पूछ कर..!!
जख्म दे जाती है उसकी
आवाज मुझको आज भी,
जो बरसों पहले कहती थी
की बहुत प्यार करती हूँ तुमसे !!
बारिश की बूँदों में झलकती है तस्वीर उनकी,
और हम उनसे मिलनें की चाहत में भीग जाते हैं,
एक खेल रत्न उसको भी दे दो,
बड़ा अच्छा खेलती है वो दिल से !
मेरी दहलीज़ पे आ रुकी है दस्तक ऐ मोहब्बत,
मेहमान नवाज़ी का शौक़ भी है
और उजड़ जाने का खौफ़ भी !!
कैसे मिलेंगे हमें चाहने वाले बताइये,
दुनिया खड़ी है राह में दीवार की तरह,
वो बेवफ़ाई करके भी शर्मिंदा ना हुए,
सजाएं मिली हमें गुनहगार की तरह।
डर है इस बात का कि..।
कही हम बिखर ना जाए..टूटे हुए काच की तरह…
सुना हैं..बहुत दर्द होता हैं
बिखरने के बाद..।।
Heart broken status in Hindi 2 lines
जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना !!
बहुत तड़पाते हैं अक्सर सीने से लगाने वाले !!
तकिये के नीचे दबाकर रखे है !!
तुम्हारे ख्याल बेपनाह इश्क और बहुत सारे साल !!
दूरियों का गम नहीं, अगर फासले दिल में न हो,
नजदिकियां बेकार है, अगर जगह दिल में न हो।
गुजर गया वो वक्त जब तेरी हसरत थी मुझको !!
अब तू खुदा भी बन जाए तो तेरा सजदा न करू !!
अब ना निकालो खामियां मुझमे,
हाँ पूरा का पूरा बुरा हूं मै…!
दिल से पूछो तो आज भी तुम मेरे ही हो !!
ये और बात है कि किस्मत दगा कर गयी !!
एक वक़्त के बाद बहस करने की ताक़त नहीं बचती,
तब मौन में सुकून और भीड़ से दूर बंद कमरा अच्छा लगता है….
चढ़ जाए तो फिर उतरता ही नहीं कमबख्त,
यह इश्क भी गरीब के क़र्ज़ जैसा है !
वो भी फुरसत में बैठकर अकसर सोचती तो होगीं…
कि कितनी सीद्दत से मोहब्बत करता था कोई…..