यदि आप को भी Facts in Hindi में पढना पसंद है तो आज की इस post में हम लाए हैं बहुत हि बेहतरीन post.इसमें हम बात करेंगे कुछ रोचक तथ्यों के बारे में जो आप के ज्ञान में वृद्धि करेंगे. तो आईये पढ़ते हैं Best Facts in Hindi.
501 Mindblowing Facts in Hindi
हमारी आकाशगंगा मिल्की वे में लगभग 200 अब सौरमंडल हैं जिनमें से हमारा सौरमंडल भी एक है.
बृहस्पति सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है यह सूरज का एक चक्कर लगभग 12 वर्ष में पूरा करता है.
शुक्र ग्रह पर पर एक दिन की लंबाई 1 साल से अधिक होती है.
हम अंतरिक्ष में जाने पर रो नहीं सकते इसका कारण है अंतरिक्ष में ग्रेविटी का अभाव.
भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का निर्माण पिंगली वेंकैया जी ने किया था.
ठंडे पानी की तुलना में गर्म पानी जल्दी बर्फ में बदल सकता है.
Top 10 interesting facts in hindi
पूरे जीवन काल में लगभग 20 किलोग्राम धूल मिट्टी के कण हमारी बॉडी के अंदर चले जाते हैं.
फ्रांस दुनिया का पहला ऐसा देश था जिसने GST लागू की थी.
म्यूजिक सुनते समय व्यक्ति जब दुखी होता है तो वह शब्दों पर ज्यादा ध्यान देता है और खुशी के समय वह Rythm पर ज्यादा ध्यान देता है.
आरंभ में गूगल का नाम Backrub था.
आपको जानकर हैरानी होगी कि जापान के अंदर मरने वाले व्यक्ति की कब्र के ऊपर भी QR कोड बना होता है जिसे स्कैन करके व्यक्ति के बारे में सारी जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
एक शोध के अनुसार डार्क चॉकलेट खाने से दिमाग की शक्ति बढ़ती है.
रविवार के दिन छुट्टी की शुरुआत सन 1843 से शुरू हुई थी.
सिंगापुर एक ऐसा देश है जहां पर एक भी खेत नहीं है.
Interesting Animals facts in Hindi
गैंबुसिया एक ऐसी मछली है जो मच्छरों को खाती है इसलिए इसे मच्छरों की रोकथाम के लिए प्रयोग किया जाता है.
फ्रांस एक ऐसा देश है जहां पर बिल्कुल भी मच्छर नहीं पाए जाते.
सूअर यानी pig एक ऐसा जानवर है जो अपने जीवन काल में कभी भी आकाश नहीं देख सकता.
एक Snail 3 साल तक सोया रह सकता है.
जिराफ की जीभ की लंबाई लगभग 20 इंच होती है यह अपनी जीभ की मदद से अपने कान साफ कर सकता है.
उल्लू के अलावा कोई भी ऐसा पक्षी नहीं है जो नीले रंग को देख सकता हो.
Koala एक ऐसा जानवर है जो अपने दिन के लगभग 20 से 22 घंटे सिर्फ सोने में ही बिता देता है.
Pacu Fish एक विचित्र प्रकार की मछली की प्रजाति है जिनके दांतों की संरचना बिल्कुल इंसान के दांतों की तरह होती है.
एक वयस्क व्हेल मछली की जीभ का वजन हाथी के वजन से ज्यादा होता है.
दुनिया की सबसे बड़ा स्तनधारी ब्लू व्हेल है
हाइड्रा एक ऐसा जीव है जिसमें खून नहीं पाया जाता.
बिल्लियों के अंदर मीठे स्वाद को पहचान वाली टेस्ट रिसेप्टर नहीं होती इसलिए इन्हें मीठे स्वाद का एहसास नहीं होता.
मनुष्य के अलावा बंदर ही एकमात्र ऐसा जीव है जिसे सारे रंग दिखाई देते हैं.
शाकाहारी जानवर अपने मुंह से पानी पीते हैं जबकि मांसाहारी जानवर अपनी जीभ की मदद से पानी पीते हैं.
मकड़ी की सबसे बड़ी प्रजाति लगभग 12 इंच बड़ी होती है जिसका नाम है – Goliath Birdeater.
एक नर शेर की गर्दन पर बहुत सारे बाल होते हैं जबकि मादा शेर की गर्दन पर बाल बहुत कम होते हैं.
Unbelievable facts in Hindi
एक शेर की गर्दन पर बाल जितने घने होते हैं वह उतना ही बूढ़ा होता है.
इस पूरी दुनिया में जीवित शेरों की संख्या से ज्यादा उनकी मूर्तियों की संख्या है.
वैसे तो शेर जंगल का राजा होता है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि शेरों को हाथियों से डर लगता है.
झींगे का दिल उसके सिर के अंदर होता है.
हाथी दुनिया का एकमात्र ऐसा जानवर है जो कूद नहीं सकता.
गेंडे का सींग बहुत मजबूत होता है आपको जानकर हैरानी होगी कि यह बालों का बना होता है.
दुनिया का सबसे छोटा पक्षी हमिंग बर्ड है जिसकी लंबाई 5 से 6 सेंटीमीटर तक और वजन मात्र 2 ग्राम तक होता है.
एनाकोंडा दुनिया का सबसे बड़ा सांप है जिसकी लंबाई लगभग 10 मीटर और वजन 250 किलो तक हो सकता है.
शुतुरमुर्ग पक्षी की आंखें उसके दिमाग से बड़ी होती है.
सबसे तेज दौड़ने वाला जानवर चीता है जिसकी गति 70 किलोमीटर प्रति घंटा तक होती है.
एक तोता 140 साल तक जीवित रह सकता है.
भारत में सांपों की लगभग 300 प्रजातियां पाई जाती है जिनमें से केवल 50 प्रजाति के सांप ही विषैली हैं.
किंग कोबरा को इस दुनिया का सबसे बुद्धिमान सांप माना जाता है.
Best Plants Facts in Hindi
यह दुनिया में प्रत्येक साल काटे जाने वाले पौधों की संख्या लगाए जाने वाले पौधों की संख्या से दोगुनी है.
एक केले के पेड़ की लंबाई 20 फीट तक हो सकती है.
एक पेड़ औसतन एक दिन में इतनी ऑक्सीजन का उत्पादन करता है कि जिससे चार व्यक्ति जीवित रह सकते हैं.
केले को फ्रूट ऑफ़ हैप्पीनेस कहा जाता है क्योंकि इसमें एक ऐसा तत्व पाया जाता है जो इंसान को खुश रखता है.
सबसे तेजी से बढ़ने वाला पौधा बांस का पौधा है.
एक पौधा अपने पूरे जीवन में लगभग 1000 किलो कार्बन डाइऑक्साइड का अवशोषण कर लेता है.
Amazing facts in hindi about nature
पूरी दुनिया की लगभग 20% ऑक्सीजन का निर्माण अमेजन के जंगलों द्वारा किया जाता है.
जैसे इंसान कैंसर से पीड़ित होता है उसी प्रकार पौधों को भी कैंसर होता है एक कैंसर से पीड़ित पौधा कम ऑक्सीजन का निर्माण करता है.
पौधे अपने आवश्यक पोषक तत्व का केवल 10% हिस्सा ही जमीन से प्राप्त करते हैं बाकी 90% पोषक तत्व पौधे वायु से प्राप्त करते हैं.
पीपल बरगद और नीम का वृक्ष रात को भी ऑक्सीजन छोड़ता है इसीलिए हिंदू धर्म में इनकी पूजा की जाती है.
क्रिकेट के bat विलो नामक वृक्ष की लकड़ी से बनाए जाते हैं.
अफ्रीका का ब्लैक मांबा काफी जहरीला सांप है इसके द्वारा गए काटे गए लोगों में से 99% व्यक्तियों की मृत्यु हो जाती है.
रूस में दुनिया के सबसे ज्यादा पेड़ पाए जाते हैं.
मनुष्य द्वारा भोजन के लिए लगभग 2000 प्रकार के पौधों का इस्तेमाल किया जाता है.
एक बिच्छू के ऊपर अगर शराब डाल दी जाए तो यह पागल होकर खुद को ही काट लेता है.
Mobile Facts in Hindi
दुनिया में आज तक का सबसे ज्यादा बिकने वाला मोबाइल मनोकिया 1100 है.
यदि किसी व्यक्ति को मोबाइल की लत लग जाए तो इसे नोमोफोबिया कहा जाता है. इस अवस्था में व्यक्ति को यह डर लगा रहता है कि कहीं उसका मोबाइल उसे दूर ना हो जाए.
मोबाइल फोन का इस्तेमाल कई चीजों के लिए किया जाता है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इसका सबसे ज्यादा उपयोग समय देखने के लिए किया जाता है.
जापान देश में बनने वाले लगभग 90% मोबाइल वाटरप्रूफ होते हैं.
पूरी दुनिया में लगभग 80 परसेंट से ज्यादा मोबाइल फोन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करते हैं.
एक मोबाइल फोन की स्क्रीन पर टॉयलेट की सीट से भी लगभग 18 गुना अधिक जीवाणुओं की संख्या होती है.
ब्लूटूथ का नाम डेनमार्क के राजा हेराल्ड के नाम पर रखा गया है.
स्मार्टफोन बनाने वाले देशों में भारत का स्थान दूसरा है जबकि पहले स्थान पर चीन है.
महिलाएं पुरुष के मुकाबले ज्यादा सेल्फी लेती हैं.
पहला मोबाइल फोन आईबीएम कंपनी द्वारा 1994 में विकसित किया गया था.
पूरी दुनिया में लगभग 50% लोग अपने मोबाइल पर वीडियो गेम खेलते हैं.
वैज्ञानिक एक तकनीक का विकास किया है जिससे मनुष्य के यूरिन द्वारा मोबाइल फोन को चार्ज किया जा सकता है.
Amazing Psychology Facts in Hindi
एक अच्छी नींद हमारे स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक है साथ ही साथ यह हमारे विचारों में भी सकारात्मक लाती है.
योग करने से हमारी मानसिक स्थिति में सुधार आता है साथ ही हमारा शरीर भी स्वस्थ रहता है.
अधिकतर मनुष्य के दिमाग में ज्यादातर उनकी बुरी याद आती है.
पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में को सच्चा प्यार होने की ज्यादा संभावना होती है.
यदि आपके दोस्त अच्छे हैं तो यह आपके आत्मविश्वास को बढ़ावा देता है.
जिन व्यक्तियों को नींद में बुरे सपने आते हैं वह अधिकतर तनाव में रहते हैं.
यदि हम कोई काम लगातार 21 दिन तक करते हैं तो यह हमारी आदत बन जाती है.
जब कोई व्यक्ति अपने फेवरेट person को देखा है तो उसकी आंखों की पुतली बड़ी हो जाती है.
मनुष्य की मृत्यु के बाद भी उसका दिमाग लगभग 7 मिनट तक जीवित रहता है.
नीली रोशनी में हमारी उत्पादन क्षमता बढ़ जाती है यानी हमें चीज ज्यादा समय तक याद रहती हैं.
अधिकतर लोग अन्य व्यक्तियों के बारे में अपने विचार बदलने की बजाय सच्चाई को बदलना पसंद करते हैं.
महिलाओं के अंदर पुरुषों की तुलना में pain रिसेप्ट्रॉन की संख्या आधी होती है. यही कारण है कि महिलाएं पुरुषों की तुलना में अधिक दर्द सहन कर सकती हैं.
अधिकतर ऐसा देखा गया है कि जब हमारे पास प्लान B भी होता है तो हमारे प्लान A के सफल होने की ज्यादा संभावनाएं होती हैं.
Best GK Facts in Hindi
हमारे शरीर की सबसे मजबूत मांसपेशी जीभ की होती है.
कोई भी अपनी सांस रोक कर आत्महत्या नहीं कर सकता.
दुनिया में सबसे ज्यादा लिया जाने वाला नाम मोहम्मद है.
जापान के लोग सबसे अधिक समय तक जीवित रहते हैं.
Rythm बिना vowel वाला अंग्रेजी का सबसे लंबा शब्द है.
हमारे सौरमंडल का पृथ्वी एकमात्र ऐसा ग्रह है जिसका नाम किसी देवता के नाम पर नहीं है.
जब मेंढक कोई चीज निगलता है तो वह अपनी आंखें बंद कर लेता है.
1 मिनट तक किस करने पर लगभग 26 कैलोरी ऊर्जा नष्ट हो जाती है.
एक व्यक्ति लगभग 25 साल अपने जीवन के सोने में बिता देता है.
गिलहरी लाल रंग की वस्तुओं को नहीं देख सकती.
बिजली के बल्ब में भारी जाने वाली गैस नाइट्रोजन है.
यूरेनियम दुनिया का सबसे महंगा पदार्थ है.
सबसे बड़ा हीरा 3106 कैरेट का है जिसे 1905 में खोजा गया था.
भारत में ₹1 के नोट पर गांधी जी की फोटो नहीं होती.
चीन के लोग सांप को खाना पसंद करते हैं.
बत्तख चोंच प्लैटिपस एक ऐसा जानवर है जो अंडे और दूध दोनों देता है.
सबसे अधिक बच्चे अगस्त के महीने में पैदा होते हैं.
इंग्लिश अल्फाबेट का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला लेटर E है.
तो दोस्तों यह थे कुछ बेहतरीन – Facts in Hindi-फैक्ट्स इन हिंदी आशा है आपको यह फैक्ट्स मजेदार लगे होंगे हमें कमेंट करके अपने विचार जरूर बताएं.