दोस्तों प्यार दुनिया का सबसे खूबसूरत शब्द है । यदि आपके रिश्तो में प्यार है तो जिंदगी खूबसूरत हो जाती है । इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं 30 amazing facts about love in Hindi . यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि हमें इसी तरह आपके लिए अच्छी पोस्ट लिखने की प्रेरणा मिलती रहे ।
30 amazing facts about love in Hindi
- लड़कों की तुलना में लड़कियां प्यार का इजहार बहुत कम करती हैं जब कि लड़के बहुत भावुक होते हैं और बात बात पर अपनी प्रेमिका से प्रेम का इजहार करते रहते हैं।
- अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो आप उसे जितना अनदेखा करेंगे वह आपके प्रति इतना ही आकर्षित होगा।
- लड़कों को अक्सर ज्यादा बोलने वाली लड़कियां पसंद आती हैं जबकि लड़कियों को अक्सर कम बोलने वाले लड़के पसंद आते हैं दोनों लोगों में जब जोड़ा बनता है तो यह रिश्ता काफी लंबा चलता है।
- जब आप किसी के साथ प्यार में पढ़ते हैं तो धीरे-धीरे सुंदर चीजों के प्रति आपका आकर्षण कम हो जाता है तब उसी स्थिति में आप जैसे प्रेम करते हैं वह आपके लिए सबसे ज्यादा आकर्षक होता है आप सदैव हो उसके प्रति झुके होते हैं।
- प्रेम शब्द की उत्पत्ति संस्कृत शब्द ‘लुभवति‘ से हुई है जिसका अर्थ है इच्छा।
facts about love in hindi
- ज्यादातर लोग अपने जीवन का 8% समय अपने प्रिय व्यक्ति के साथ बिताते हैं।
- वैज्ञानिकों के अनुसार एक आदमी को शादी से पहले करीब 7 बार प्यार हो जाता है।
- हम किसी को पसंद करते हैं या नहीं, यह तय करने में हमारा दिमाग केवल 4 मिनट का समय लेता है।
- साधारण लोगों में प्रेम विवाह (Love Marriage) की शुरुआत 18 वीं सदी से हुई थी।
- वैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, एक अच्छे शरीर की तुलना में एक सुंदर चेहरा अधिक आकर्षक माना जाता है।
प्रेम और आकर्षण के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्य
- प्यार किसी भी इंसान की जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा होता है. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में सालों से किए गए शोध से पता चलता है कि सफल और असफल प्यार आपके जीवन को बना या बिगाड़ सकता है।
- Oxytocin, जिसे कभी-कभी ‘लव हार्मोन’ के रूप में भी जाना जाता है, हमारे शरीर में सबसे अधिक तब उत्पन्न होता है जब हम अपने प्रेमी के साथ होते हैं. ताजा शोध में खुलासा हुआ है की ‘Oxytocin‘ कुछ ही पलों में सिरदर्द, अकेलापन जैसी समस्याओं को ठीक कर सकता है।
- कुछ रिसर्च के अनुसार जब लोग एक दूसरे के प्यार में होते हैं तो एक दूसरे की आँखों में देखने के महज 3 मिनट में उनका दिल एक साथ धड़कने लगता है।
- मनुष्य हमेशा सोचता रहा है कि केवल वही ऐसा प्राणी है जो जीवन भर किसी एक व्यक्ति से प्यार कर सकता है और शादी कर सकता है. लेकिन रिसर्च बताते हैं कि बहुत सारे जानवर जैसे कि भेड़िए, लंगूर, बंदर, दीमक इत्यादि भी एकल प्यार/शादी (Monogamy) में भरोसा करते हैं।
- आपने सुना होगा कि प्यार अँधा होता है, यह एक तरह का सच है. प्यार में होना और ड्रग्स लेना दोनों ही प्रक्रियाएं दिमाग के सामान हिस्से को प्रभावित करती हैं. दोनों ही परिस्थितियों में दिमाग के अंदर डोपामाइन नाम का कंपाउंड बहता है जो हमें नशे जैसा महसूस कराता है।
psychological facts about love in hindi
- जब हम किसी के साथ casual relationship रखते हैं तो हम उसके शारीरिक सौष्ठव से प्रभावित होते हैं, लेकिन जब बात लम्बे समय तक सम्बन्ध निभाने की होती है तो साथी का व्यक्तित्व ज्यादा मायने रखता है।
- जो प्रेमी जोड़े अपने सेक्सुअल रिलेशनशिप में ज्यादा एक्टिव और खुले विचारों के होते हैं उनके आपसी सम्बन्ध दूसरों की तुलना में ज्यादा मजबूत होते हैं।
- स्टडीज से निष्कर्ष निकला है की समय के साथ प्यार की प्राथमिकताएं बदल जाती हैं. प्यार की शुरुआत में जहां उत्साह, रोमांस और एडवेंचर ज्यादा होता है वहीं लगभग एक साल गुजरने के बाद आपके सम्बन्ध में गंभीरता ज्यादा आ जाती है. ऐसा होने का एक जैविक कारण है. यह दोनों प्रेमियों के अंदर neurotrophin protein के स्तर में बदलाव के कारण होता है।
- पुरुष और महिलाओं का दिमाग एक दूसरे को देखते समय अलग-अलग तरीके से काम करता है. जब पुरुष महिलाओं को प्रेमी के तौर पर देखते हैं तो दिमाग का Visual process करने वाला हिस्सा सक्रिय होता है वही जब महिलाएं पुरुषों को देखती हैं तो उनके दिमाग का याददाश्त वाला हिस्सा ज्यादा एक्टिव होता है।
- एक सर्वे के अनुसार अमेरिका की 52% महिलाएं सोचती हैं कि उनका पति उनके जन्म-जन्मान्तर का साथी (soulmate) नहीं है।
Psychological facts about love and attraction in hindi
- जो लोग Online प्यार में पड़ते है। उनमें से 23 प्रतिशत जोड़े ब़ाद में जाकर विवाह कर लेते है।
- दिल का प्रतीक पहले 1250 में प्यार को दर्शाता था। इससे पहले, यह पत्ते का प्रतिनिधित्व करता था।
- जब भी आपको सच्चा प्यार होता है तब आप अपने आप को सबसे ज्यादा खुश महसूस करते है। क्योंकि जब आपको सच्चा प्यार होता है। तब आपके दिमाग से डोपामिन नामक कैमिकल रिलीज़ होने लगता है। जो कि आपको सबसे ज्यादा खुशी महसूस करता है।
- यदि कोई जोड़ा बहुत ही समान है या बहुत ही अलग है तो ऐसे रिश्ते बहोत ज्यादा लंबे समय तक नहीं चलते।
- वैज्ञानिकों का मानना है, कि प्यार इंसान के दिमाग में एक ऐसी जगह बना लेता है जहां उसे परमसुख की अनुभुति होती है। ये बिल्कुल उसी तरह की फीलिंग होती है जैसे नशा करने ब़ाद महसूस होता है।
30 amazing facts about love in Hindi
- आप किसी से सच्चा प्यार करते है तब ये आपके जीवन की सबसे बेहरीन इमोशन होती है, क्योकि इससे ज्यादा खुशी दुनिया के और किसी चीज में नहीं मिलती चाहे आप कुछ भी कर लो, कुछ भी बन जाओ प्यार करना दुनिया का सबसे महंगा और सबसे बेहतरीन अहसास है।
- आप जिससे ज्यादा प्यार करते हैं उनके पास रहना आप ज्यादा पसंद करते हैं। यदि वो पास नहीं है तो उनका फोटो देखने से भी आपको मानसिक रूप से अच्छा फील होता है, आपको सुकून मिलता है।
- जिस पुरुष या महिला को पाना मुश्किल या असंभव लगता है वो आपको उतना ही अधिक आकर्षित करता / करती है। आप जितना ज्यादा उसके बार में सोचते हैं आप उतने ही दीवाने / दीवानी होती हैं।
- पूरी दुनियां में पुरुष अपने से कम उम्र की औरत के लिए और औरतें अपने से अधिक उम्र के पुरुष के लिए ज्यादा आकर्षित होती हैं।
- एक बीमारी है हाइपोपिटिटैरिज़्म इससे पीड़ित लोगो को रोमांटिक प्यार महसूस ही नहीं होता है।