51 Unique Pyar Me Dhoka Shayari

जब प्यार में धोखा मिलता है, तो दिल के दर्द का इज़हार शायरी के रूप  में होता है। यह वो लम्हे होते हैं जब शब्दों की ताक़त सबसे अधिक महसूस होती है, जब आपके दिल के जख्म सिर्फ कुछ शेरों के माध्यम से ही सारी दुनिया के सामने आते हैं। तो चलिए, इस पोस्ट में हम आपके लिए लाएं हैं “pyar me dhoka shayari” का एक  संग्रह, जो आपके दिल की बातें और दर्द को शब्दों के जादू से बयां करेगा। तो आइए, इस अनूठे शायरी के सफर पर साथ चलें और अपने दिल की आवाज को सुनाएं।

Pyar Me Dhoka Shayari

यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझे ,

ख़ुशी है कि तुम उम्मीद पे खरे उतरे।


मुझ से नफरत की अजब राह निकाली उसने
मुस्कुराता दिल मेरा कर दिया खाली उसने,
मेरे घर की रिवायत से वो खूब था वाकिफ
जुदाई मांग ली बन के सवाली उसने..!!


रिश्तों को वक़्त और हालात बदल देते है ,

अब तेरा ज़िक्र होने पर

हम बात बदल देते है। 

Pyar Me Dhoka Shayari

उल्फत का अक्सर यही दस्तुर होता है,
जिसे चाहो वो ही अपनों से दूर होता है,
दिल टूट कर बिखरता है इस कदर,
जैसे कोई कांच का खिलौना चूर- चूर होता है …. ।


जो हर बात पर गिनाते हैं दूसरों का दोष,
एक बार खुद के अंदर झांक लें, तो उड़ जाएंगे उनके होश।


तेरे बिना जीते जी मरना है,
ये तजुर्बा भी इसी जिंदगी में करना है..!!


अनजाने में दिल लगा बैठा मैं,
प्यार में धोखा खा बैठा था मैं,
उनसे कोई शिकायत नहीं है हमें,
बे-दिल बेवफा से दिल लगा बैठा था मैं।


महसूस कर रहे है

तेरी लापरवाहियां कुछ दिनों से ,

अगर हम बदल गए तो

मनाना तेरे बस की बात नहीं।


pyar me dhoka shayari hindi

तुमने हमें धोखा दिया,
   मगर तुम्हे प्यार मिले।
  मुझसे भी ज़्यादा दीवाना,
   तुम्हे कोई यार मिले।


अपनी पीठ से निकले

खंज़रों को जब गिना मैंने

ठीक उतने ही निकले

जितना तुझे गले लगाया था।

Pyar Me Dhoka Shayari

हम दोनों ही धोखा खा गए।

हमने तुम्हे औरों से अलग समझा

और तुमने हमे औरों जैसा।


अरे साहब,
हम तो इस बात को लेकर शुक्र मनाते है,
धोका देने वालों मे नहीं,
धोका खाने वालों मे नज़र आते है।


तुमसे प्यार तो ना मिला,
  ये धोखा ही निशानी है। 
 बरसों गुज़र गए पर ,
 अधूरी हमारी कहानी है।


अपनी बेवफाई को मजबूरियों के दामन में छिपा लिया उन्होंने,
वो धोखा देकर सफाई देते रहे और हम विश्वास करते गए।


खेलते रहे वो मेरी मोहब्बत के साथ,
जब दिल भर गया तो छोड़ दिया,
जब मैंने जवाब मांगा तो हंसकर कह दिया,
देने के लिए कुछ नहीं था, तो मैंने धोखा ही दे दिया।

Top 111 Haryanvi Shayari Attitude


पल पल उसका साथ निभाया हमने
उसके एक इशारे पे दुनिया छोड़ जाते हम
समुन्द्र के बीच में पहुँच कर फरेब किया उसने
वो कहती तो किनारे पर ही डूब  जाते हम

Pyar Me Dhoka Shayari

प्यार में कुछ ऐसा दर्द मिला, जिसकी कोई दवा नहीं
फिर भी हंस रहा हूँ मैं, उस बेवफा से कोई गिला नहीं
और कितना रोऊ, उसके लिए जो मेरा था ही नहीं
किस्मत तो देखो चाहा उसको
जिसे खुदा ने मेरी तक़दीर में लिखा ही नहीं।


Pyar me dhoka shayari in hindi

मोहब्बत सिखा कर जुदा हो गए ,

ना सोचा ना समझा खफा हो गए

दुनिया में किसको हम अपना कहे

अगर तुम ही मेरी जान बेवफा हो गए।


दर्द इतना था ज़िंदगी में कि

धड़कन साथ देने  से घबरा गयी

आँखे बंद थी किसी की याद में ,

और मौत धोखा खा गयी।


ये वहम था मेरा कि तू हमसफर है मेरा,
मैं चलता रहा हमेशा तेरे साथ में,
और तू चलती रही किसी और की तलाश में।


मोहब्बत का पागलपन तो देखो,
वो हमें हर बात पर धोखा देते गए,
और हम मुस्कुरा कर मौका देते गए ।


धोखा देकर ऐसे चले गए,
   जैसे कभी जानते ही नहीं थे.  
  अब ऐसे नफरत जताते हो,
  जैसे प्यार को मानते ही नहीं थे।

Pyar Me Dhoka Shayari in hindi

जिनके प्यार में हम दिवाना बन फिरते रहे,
उन्होंने ही हमें बेगाना कर दिया,
उस धोखेबाज को तलाश है अब नए प्यार की,
क्योंकि, हमें तो अब उनकी निगाहों ने पुराना कर दिया।


उसने धोखा दिया, तो दिल दुखा पर आंखों से एक आंसू न बहा,
शायद आंखों को पहले ही उसकी मक्कारी का अंदाजा हो गया था।


जब साथ ही नहीं देना होता तो,
क्यों लोग प्यार में नाता जोड़ लेते हैं,
साथ जीने और मरने की कसमें खाकर,
बीच राह में धोखा देकर छोड़ देते हैं।


चेहरों के लिए आईने कुर्बान कर बैठे हम,
इस शौक में बहुत नुकसान कर बैठे हम,
वो महफ़िल में भी मुझे गालियाँ देकर बहुत खुश थे,
जिस शख्स पर सारी कायनात कुर्बान कर बैठे हम।


हद से ज्यादा किया था प्यार और बेहद चाह थी उन्हें पाने की,
छोड़ गए वो इस दर्द के साथ हमें अकेला,
इतनी भी क्या जल्दी थी जाने की।


जब धोखा ही था तुम्हारी मोहब्बत में,
तो झूठ अपनी लबो को कहने देते.
और जब मै सुखी था अपनेपन में
तो मुझे अपने बिना ही रहने देते।


Pyar Me Dhoka Shayari

जिंदगी में लोग भी बड़े अजीब है,
प्यार में धोखा खाना हमारा नसीब है।


प्यार में धोखा होना अब खुलेआम हो गया,
दुनिया में सब कुछ सरेआम हो गया।


उसने हमारे साथ वफा के नाम पर बेवफाई की,
उसने हमसे प्यार की आड़ में धोखेबाजी की।

Pyar Me Dhoka Shayari hindi

न जाने हमने ऐसा क्या किया,
उसने हमें ही धोखा दिया।


याद है मुझे हमारी प्यार की कहानी,
तेरी बेवफाई का दर्द और मेरी आंखों का पानी।


आखिर तुम भी आईने की तरह ही निकले ,

जो भी सामने आया उसी के हो गए।


बड़ा ही फर्क था तेरी और मेरी मोहब्बत में ,

तूने सिर्फ आज़माया हमने सिर्फ यकीन किया। 


इश्क़ में किनारा पाना आसान नहीं,

हर लहर यहाँ धोके की उठती हैं।


पत्थरों के शहर इश्क़ कमाया,

नैनों का धोखा दिल ने चुकाया।


ना जाने कितने दर्द है जो सब्र बन कर नहीं,
कब्र बन कर उभर रहे है ज़िन्दगी में..!!


अगर हमारी उल्फतों से तंग आ जाओ तो बता देना,
हमें नफरत तो गवारा है मगर दिखावे की मोहब्बत नहीं..!!


हमें बर्बाद करना है तो हमसे प्यार करो,
नफरत करोगे तो खुद बर्बाद हो जाओगे..!!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top