हॉरर जगत एक अजीब-ओ-गरीब दुनिया है जिसमें अनजाने रहस्यमय घटनाएं और तथ्य छुपे होते हैं। इस ब्लॉग में, हम बात करेंगे Horror Facts in Hindi
Best Horror Facts in Hindi
भारत में कई ऐसी जगहें हैं जिन्हें लोग डर की वजह से दूर रहते हैं। बनमारी घाट, दारजिलिंग की लूसी हॉस्टल, बारोडा का भूतिया हवेली आदि भूतिया स्थानों के रूप में प्रसिद्ध हैं।
परामनोविज्ञान भूतों सहित अपसामान्य घटनाओं का वैज्ञानिक अध्ययन है।
चीन के लोगों को सबसे ज्यादा भूत दिखाई देते हैं। एक रिसर्च में चीन में ऑफिस में काम करने वाले लगभग 90% कर्मचारियों ने भूत को को देखने का दावा किया है। उनका मानना है कि उन्होंने अपने आसपास आत्मा या भूत को महसूस किया है।
भूत प्रेत या आत्माएं अक्सर रात को ही दिखाई देती है इसका कारण यह है कि दिन में सूर्य का प्रकाश होने के कारण बुरी ताकतों को ऊर्जा नहीं मिलती जबकि रात को अंधेरा होने के कारण बुरी शक्तियां अपने आप को ज्यादा शक्तिशाली महसूस करती हैं यही कारण है कि अधिकतर बुरी शक्ति आपको रात को ही दिखाई देती है।
आत्माएं या भूत बहुत कम लोगों को दिखाई देती है। हिंदू धर्म के अनुसार जिन लोगों के ग्रह कमजोर होते हैं केवल उन्हें ही बुरी शक्तियों दिखाई देती है। लेकिन कुछ लोगों का यह भी मानना है जिन व्यक्तियों के अंदर कुछ विशेष शक्तियां होती हैं वही बुरी आत्माओं या भूत प्रेत को देख पाते हैं।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब राहु अष्टम भाव में होता तब लोगो को बुरी शक्तियों दिखाई देती हैं। ऐसा माना जाता है कि जो राक्षस गण के व्यक्ति हैं उन्हें भूत प्रेत ज्यादा दिखाई देते हैं ।
शोध के अनुसार जानवरों और बच्चों को भूत ज्यादा दिखाई देते हैं। जानवरों को उनके होने का एहसास आसानी से हो जाता है।
सदी के महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन के अनुसार ऊर्जा कभी नष्ट नहीं होती बस यह अपना रूप बदल लेती है। हिंदू धर्म के अनुसार आत्मा को एक ऊर्जा ही माना गया है इसलिए मरने के बाद हमारी आत्मा रूपी ऊर्जा नष्ट नहीं होती।
ऐसा माना जाता है कि जो व्यक्ति कुछ इच्छा लेकर मरता है तो वह भूत बन जाता है। इसीलिए आपने फिल्मों में भी देखा होगा कि मरने से पहले व्यक्ति की अंतिम इच्छा पूछी जाती है।
माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले पर्वतारोहियो ने भी वहा अनजान व्यक्ति देखने का दावा किया 50 के होने का दावा किया है। ऐसा माना जाता है कि जो व्यक्ति माउंट एवरेस्ट पर चढ़ते हुए मृत्यु को प्राप्त हुए हैं उनकी आत्माएं वहां भटकती है।
Horror Facts in Hindi story
ऑस्ट्रेलिया का Devil Bridge :
ऑस्ट्रेलिया का यह डेविल पुल बहुत हि सुंदर है । जिसे देखते ही लोग उसकी ओर खिचे चले आते हैं। यहाँ का नजारा मन को छु जाता था। यह पूल जितना सुंदर है उतना ही रहस्यमयी भी है। स्थानीय लोगो का मनाना है की कुछ वर्ष पहले यहाँ एक औरते ने कूदकर खुदखुशी कर दी थी। तब से यहाँ पर असामान्य घटनाएं घटित होने लगी। यहाँ पर अजीबो तरीके से पुरुषो की मौते होती हैं।
जिन लोगो की मौत हुई है उनके साथियों का कहना है कि उन व्यक्तियो का पैर फिसल जाता था या फिर गिर जाते थे। ऐसा लगता था कि कोई अदृश्य हाथ उसे पानी में अपनी ओर खिच रहा है ।
Kuchisake-onna की कहानी
Horror Facts in Hindi story
जापान की लोककथाओं में Kuchisake-onna बहुत प्रचलित है । यह एक ऐसी महिला की आत्मा है जिसका मुँह दोनों तरफ से कानों तक कटा हुआ है और वह अपना मुँह किसी मास्क या कपड़े से छुपा कर रखती है साथ ही अपने पास चाकू या कैंची जैसी धारदार हथियार भी रहता है। माना जाता है उसकी आत्मा सड़कों पर घूमती है और किसी अकेले इंसान के सामने जाकर पूछती है कि क्या वह सुंदर है? अगर इंसान नहीं कहता है तो वह उस इंसान को मार देती है और इंसान हाँ कहता है तो वह अपना मास्क निकाल कर अपना कटा हुआ चेहरा उस इंसान को दिखाती है और उस इंसान से फिर वही सवाल करती है। इस बार अगर इंसान नहीं कहता है तो वह आत्मा उसकी हत्या कर देती है और अगर हाँ कहता है तो वह इंसान का मुँह अपने साथ रखे हुए तेज हथियार से अपनी तरह काट देती है।
Tiyanak
Tiyanak फिलीपींन लोककथाओं के अनुसार ऐसा प्राणी है जो छोटे बच्चे के रूप में होता है और रात के समय में घने जंगलों में रोने की आवाज निकाल कर लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है। लोग जब उसकी तरफ जाते हैं और उसकी मदद करने की कोशिश करते हैं तो यह अपने असली रूप में आता है और इंसान को मार देता है।
रामोजी फिल्मसिटी, हैदराबाद
रामोजी फिल्मसिटी को भी एक haunted जगह माना जाता है।ऐसा माना जाता है कि यहाँ पर लोगो ने विचित्र घटनाएं देखी हैं । जैसे mirror मे अजीब परछाई का दीखना या अनजान व्यक्ति द्वारा धका मार देना,नल का अपने आप खुल जाना आदि ।
भानगढ़ किला
राजस्थान में स्थित भानगढ़ किला भारत की सबसे डरावनी जगह है. जी हां, भानगढ़ शहर में बने इस किले को लेकर अलग-अलग मान्यताएं हैं. भानगढ़ किला की कहानी बहुत ही मशहूर है. कहा जाता है यहां एक जादूगर रहता था. जो इस किले को श्राप दिया था, जिसकी वजह से यह किला खंडहर बन गया. यहीं कारण है कि शाम होने के बाद यहां कोई नहीं जाता है।
Ouija Board
Ouija Board जो कि एक विशेष प्रकार का बोर्ड होता है जिसकी मदद से आत्मा को बुलाया या उस से बात की जा सकती है। इसके अविष्कारक का कहना है कि इसका यह नाम Ouija इसीलिए रखा गया क्योंकि बोर्ड ने उन्हें खुद यह नाम रखने के लिए कहा था, और बोर्ड ने Ouija का मतलब बताया था Good Luck.
50 Interesting facts about monkey in Hindi
Horror Facts in Hindi
भूतों के प्रकार
अवशिष्ट भूत: ये भूतों के सबसे सामान्य प्रकार हैं। वे आमतौर पर एक विशिष्ट स्थान से जुड़े होते हैं और एक ही क्रिया को बार-बार दोहराते हैं।
बुद्धिमान भूत: ये भूत जीवित लोगों के साथ संवाद करने और अपने परिवेश के साथ बातचीत करने में सक्षम होते हैं।
पोल्टरजिस्ट: ये शरारती भूत होते हैं जो घर में गड़बड़ी पैदा करने के लिए जाने जाते हैं।
छाया भूत: ये भूत अंधेरे, छायादार आकृतियों के रूप में दिखाई देते हैं और अक्सर नकारात्मक ऊर्जा से जुड़े होते हैं।