जब भी हम कोई काम करते हैं तो उसमे प्रेरणा यानि motivation बहुत जरुरी है लेकिन यदि आप को कोई प्रेरणा देने वाला नहीं है तो आप को जरुरत पढ़ती है self motivation की. तो आईये पढ़ते हैं कुछ बहुत ही बेहतरीन Self Motivation Motivational Shayari in Hindi on Success. तो कभी भी आप को जीवन में किसी प्रकार के संघर्ष का सामना करना पड़े तो ये self motivationकोट्स आप की हिम्मत बढ़ाएंगे.
51 Khatarnaak Self Motivation Motivational Shayari in Hindi on Success
काम ऐसा करो की पहचान बन जाए
चलना ऐसे सुरु करो की निशान बन जाए,
ज़िन्दगी तो हर कोई जी लेता है,
मगर जियो ऐसे की मिसाल बन जाए !!
महानता वह नहीं होती कि आप गिर गए और उठे ही ना,
महानता उसे कहते हैं जब आप गिरकर बार-बार उठते हैं।
मुश्किलों में भाग जाना आसान होता है,
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है।
डरने वाले को कुछ नहीं मिलता जिंदगी में,
और लड़ने वालो के कदमो में जहान होता है।
“ज़िंदगी” की “तपिश” को “सहन” किजिए “जनाब”,
अक्सर वे “पौधे” “मुरझा” जाते हैं,
जिनकी “परवरिश” “छाया” में होती हैं।”
अभी तो असल मंजिल को पाना बाकी है
अभी तो पुरे इरादों का भी इम्तिहान बाकी है
अभी तो तोली है सिर्फ मुट्ठी भर जमीन,
अभी तोलना ये पूरा आसमां बाकी है !
ये जिंदगी हसीं है इससे प्यार करो,
अभी है रात तो सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,
रब पर रखो भरोसा वक्त पर एतबार करो।
न थके है खभी न हिम्मत हारी है,
जज्बा है कुछ बनने का जिंदगी में
इसलिए सफर जारी है।
आज इन बादलों ने फिर साजिश की,
जहाँ मेरा घर है फिर से वहीं बारिश की
अगर मुश्किलो को जिद है मुझपर बिजलियाँ गिराने की
तो हमने भी ठाना है यही रहकर आशियाँ बसाने की !!
बदल जाओ तुम वक्त के साथ,
या फिर वक्त को बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो दोस्त,
तुम बस हर हाल में चलना सीखो।।
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी मत सोचो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले।
51 Khatarnaak Self Motivation Motivational Shayari in Hindi on Success
जिंदगी में कभी भी उदास मत होना
कभी भी किसी के बातो पर निराश मत होना,
ये जिंदगी तो केवल एक संघर्ष है जो चलती ही रहेगी
इसलिए कभी अपने जीने का अंदाज मत खोना !
काबिल होकर भी कामयाब ना हो सका,
इसलिए थोड़ा और अभ्यास करुगा में।
भले ही बित जाए मेरी आधी आयु,
मगर एक और प्रयास करुगा में !!
ऐ दोस्त खुल जाएँगे सभी रास्ते तेरे,
रूकावट से लड़ तो सही
होगा मंजिल पर तू भी,
लेकिन जिद्द पर अड़ तो सही।।
असफलताए इंसान को तोड़ देती है,
जीवन की राहों को नया मोड़ देती है,
जो करते हैं, जी-जान से प्रयास पूरा,
असफलताएं उनका पीछा छोड़ देती है।
बिना संघर्ष कोई महान नही होता,
बिना कुछ किए जय जय कार नही होता,
जब तक नहीं पड़ती हथौड़े की चोट,
तब तक कोई पत्थर भगवान नहीं होता।
जब अच्छा समय आता है,
तब हमारा चेहरा दुनिया के सामने आता है !!
और जब बुरा समय आता है,
तब दुनिया का चेहरा हमारे सामने आता है!!
जो तूने कहा,
कर दिखायेगा रख यकीन !!
गरजे जब बादल,
तो बरसने में वक्त लगता है !!
सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है,
सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए
और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत।
Self Motivation Motivational Shayari in Hindi on Success 2 lines
दुनिया के सबसे ज्यादा सपने,इस बात ने तोड़े है
कि,“लोग क्या कहेंगे..”
आँखों में मंजिले थी, गिरे और सँभलते रहे,
आंधियों में क्या दम था, चिराग हवा में भी जलते रहे
उठो, जागो, बढ़ो और तबतक मत रुको
जबतक की लक्ष्य न प्राप्त हो जाये
आखो में नींद बहुत है पर हमें सोना नहीं है,
ये समय है कुछ कर दिखाने का इसे खोना नहीं है
लोग चाहते हैं कि आप बेहतर करें, लेकिन वो
कभी नहीं चाहते कि आप उनसे बेहतर करें…
अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो,
तरीके बदलो इरादे नहीं!
पसंद है मुझे उन लोगों से हारना !
जो मेरे हारने की वजह से पहली बार जीते हैं !!
मंजिल पाना तो बहुत दूर की बात है,
गुरुर में रहोगे तो रास्ते भी न देख पाओगे!
ईमानदारी एक महंगा शौक हैं
जो हर किसी के बस की बात नहीं हैं
एक मंज़िल मिल जाए तो दूसरे की तलाश कर,
अगर मिल जाए तुझे ये दरिया तो समंदर की तलाश कर !
बुरा वक्त एक ऐसी तिजोरी है,
जहाँ से सफलता के हथियार मिलते हैं!
होकर मायूस ना उखाड़ो इन पौधे को,
धूप हुई है यहाँ तो बारिश भी यही पर होगी।
कामयाबी सुबह के जैसी होती है,
माँगने पर नहीं जागने पर मिलती है!
Self Motivation Motivational Shayari in Hindi on Success Single Line
- आज के युग में पैसा ही नहीं एक मात्र Measurement है सफलता की।
- जिसने भी किया है कुछ बड़ा वो कभी किसी से नहीं डरा।
- अपने किरदार को मौसम से बचाए रखना,लौट कर फूलों में वापस नहीं आती खुशबू।
- सपनों की ऊँचाइयों को छूने के लिए, आपको अपने पैरों की जमीन पर खड़ा होना होगा।
- कोई आपको समझे या ना समझे मगर खुद को समझना ज्यादा आवश्यक है।
- संघर्ष वो पथ है जिससे सपनों की ओर बढ़ावा मिलता है।
- ऐसा इंसान कोई नहीं है जिसमें कोई कमी ना ह़ो।
- सच्चा साहस वो है जब आप अपने डर के बावजूद आगे बढ़ते हैं।
- असफलता एक मार्गदर्शक होती है, सफलता की ओर जाने के लिए।
- जीवन एक लंबी यात्रा है, अपने मंज़िल का आनंद लेने की कोशिश करें।
- जब रास्तों पर चलते चलते मंजिल का ख्याल ना आये तो आप सही रास्ते पर हैं I
- दिल की आवाज समझने के लिए अच्छा दिल चाहिए।
- भीड़ साहस जरूर देती हैं मगर पहचान छीन लेती हैं।
- बिना दुरी तय किये हुए कही दूर आप नहीं पहुंच सकते I
- मीठे झूठ बोलने से कही बेहतर हैं कड़वा सच बोलना।
- जिनके सफर खूबसूरत होते है वो मंजिल के मोहताज नहीं होते I
- बनना है तो शीशे जैसा बनो जो कमजोर है मगर फिर भी सच दिखाता है I
तो दोस्तों ये थी कुछ Self Motivation Motivational Shayari in Hindi on Success. अपने जीवन में अपने आप को सदा motivate रखे.
धन्यवाद