कंप्यूटर आज लगभग हर क्षेत्र में use होता है।जैसे जैसे इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी का विकास होगा कंप्यूटर का use भी तेज़ी से बढेगा। इसलिए आज हम एक नए पोस्ट के साथ हैं जिसमें हम बात करेंगे Computer Facts in Hindi की।
Computer Facts in Hindi
दुनिया का पहला इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर ENIAC था। इसका अविष्कार 1946 मे हुआ था। इस कंप्यूटर को रखने के लिए 1800 स्क्वायर फीट जगह चाहिए थी और इसका वजन लगभग 30 टन था, जब इस कंप्यूटर को on किया गया तो सारे शहर की लाइट चली गई थी ।
भारत में TIFRAC नामक कंप्यूटर बनाया था, जो की भारत का पहला कंप्यूटर था। जिसे टाटा group ने बनाया था। लेकिन ये पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर नहीं था ।भारत में बनने वाला पहला इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर का नाम सिद्धार्थ था ।
Creeper पहला कंप्यूटर वायरस था जिसे ARPANET नामक network को टेस्ट करने के लिए 1971 में बनाया गया था । इसे बॉब थॉमस नामक व्यक्ति ने बनाया था।
ब्रेन, पहला पीसी वायरस, 1986 में जिसने 5.2″ फ़्लॉपी डिस्क को संक्रमित करना शुरू किया। सिक्योरलिस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, यह दो भाइयों, बासित और अमजद फारूक अल्वी का काम था, जो पाकिस्तान में एक कंप्यूटर स्टोर चलाते थे।
Bluetooth का नाम राजा हेराल्ड “ब्लूटूथ” गोर्मसन के नाम पर रखा गया है ।
50 Interesting facts about monkey in Hindi
वर्ष 1832 से लेकर बर्ष 1964 तक के बने कंप्यूटर में, ना तो keyboard (कीबोर्ड) था और ना ही माउस (Mouse) होता था।
चार्ल्स बैबेज को कंप्यूटर का जनक माना जाता है । चार्ल्स बैबेज ने analitical engine नामक एक मशीन बनाई थी जिस के सिधांत पर हि आधुनिक कंप्यूटर बनाया गया है ।
लेडी Ada Agusta को पहला प्रोग्रामर माना जाता है इन्होने चार्ल्स बैबेज की मशीन analitical engine पर पहला प्रोग्राम रन किया था ।
दुनिया का पहला कंप्यूटर माउस लकड़ी का था जिसे Douglas Engelbart ने 1964 मे बनाया था ।
पहला Personal Computer 12 अगस्त 1981 को लॉन्च किया गया था। जिसे IBM कंपनी ने बनाया था। इसका वजन 9.5 किग्रा और इसकी कीमत लगभग 1500 डॉलर थी।
दुनिया की पहली Hard Disk, 1979 में बनी थी । उसमें केवल 5 MB डाटा स्टोर करने की capacity थी ।
पहला माइक्रोप्रोसेसर (Microprocessor) Intel कंपनी ने 1971 में बनाया था। Intel 4004 नाम के इस processor को एक calculator के लिए, डिजाइन किया गया था। जिसकी Maximum Clock Rate मात्र 740KHz थी। इंटेल द्वारा बनाया गया माइक्रोप्रोसेसर intel 8008 पहला कमर्शियल माइक्रो प्रोसेसर था ।
प्रथम फ़्लॉपी डिस्क (floppy disk) का अविष्काकर 1970 में हुआ था। जिसकी स्टोiरज क्षमता (Store Capacity) मात्र 7579 KB थी।
आप पढ़ रहे हैं – Computer Facts in Hindi
आप को जानकर हैरानी होगी की पहली RAM जिसे कंप्यूटर मे use किया गया था उसकी capacity मात्र 45kb थी ।
पहली बार किसी कंप्यूटर में ताश के पत्तों का गेम (Solitaire), सन् 1990 में डाला गया था। जिसे 1989 में intern Wes Cherry द्वारा develop किया गया था।
कंप्यूटर में “बग” शब्द की उत्पत्ति 1947 में हुई जब एक कीट के कारण हार्वर्ड मार्क II कंप्यूटर में खराबी आ गई।पहली बार एक bug यानि कीट के कारण कंप्यूटर मे error आने के कारण हि कंप्यूटर में आने वाली error का नाम bug पड़ गया ।
अपोलो 11 गाइडेंस कंप्यूटर जिसने 1969 में मनुष्यों को चंद्रमा पर उतारने में मदद की थी, उसमें आधुनिक स्मार्टफोन से भी कम कंप्यूटिंग power थी।
आईबीएम का डीप ब्लू 1997 में विश्व शतरंज चैंपियन (गैरी कास्परोव) को हराने वाला पहला कंप्यूटर बना था ।
एक जर्मन इंजीनियर कोनराड ज़ूस ने 1941 में दुनिया का पहला प्रोग्रामेबल कंप्यूटर, Z3 बनाया था।
पहला कंप्यूटर गेम, “स्पेसवार!” 1962 में स्टीव रसेल द्वारा बनाया गया था और यह DEC PDP-1 पर चलता था।
टिम बर्नर्स-ली ने 1989 में WWW(वर्ल्ड वाइड वेब) का आविष्कार किया था।
ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस (GUI) वाला पहला कंप्यूटर ज़ेरॉक्स ऑल्टो था, जिसे 1973 में विकसित किया गया था।
पहली कंप्यूटर एनिमेटेड फीचर फिल्म “टॉय स्टोरी” थी, जिसे 1995 में पिक्सर द्वारा रिलीज़ किया गया था।
माउस के use वाला पहल जीयूआई और डेस्कटॉप वाला पहला कंप्यूटर ऐप्पल मैकिन्टोश था, जिसे 1984 में बनाया था।
Computer Facts in Hindi
“कृत्रिम बुद्धिमत्ता” की अवधारणा 1955 में कंप्यूटर वैज्ञानिक जॉन मैकार्थी द्वारा दी गई थी।
दुनिया का पहला कंप्यूटर genrated music 1951 में ऑस्ट्रेलिया में CSIRAC कंप्यूटर द्वारा बनाया गया था।
भारत का पहला सुपर कंप्यूटर परम 8000 था जिसे बनाने में 3 करोड़ की लागत आई थी और इसका विकास CDAC नामक संस्था ने किया था ।
भारत में अनुमप सीरीज के कंप्यूटर का use rocket साइंस में होता है जिसका विकास BARC द्वारा किया जाता है ।
सोफिया की गिनती दुनिया के एडवांस ह्यूमनॉयड रोबोट्स में की जाती है। सोफिया को 2016 में हांगकांक की कंपनी हैंसन रोबोटिक्स ने बनाया था। सोफिया इंसानों की तरह ही देख, सुन और व्यवहार कर सकती है। सोफिया दुनिया की पहली ऐसी रोबोट है, जिसे सऊदी की नागरिकता मिली हुई है।
इंडस इंटरनेशनल स्कूल ने भारत में पहला शिक्षण रोबोट, ईगल रोबोट लॉन्च किया है। इंडस के तीन स्कूलों में 21 ईगल रोबोट तैनात हैं, जिनमें से प्रत्येक में हैदराबाद, बेंगलुरु और पुणे में सात हैं।
USA में रोज़ आने वाली में से 80% ईमेल spam होती हैं ।
भारत में कंप्यूटर का जनक रंगास्वामी नरसिम्हा को माना जाता है जिनकी मदद से TIFRAC नामक कंप्यूटर बनाया गया था ।
हम सभी ने विभिन्न वेबसाइटों पर कैप्चा देखा है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि CAPTCHA का पूरा नाम
‘कम्प्लीटली ऑटोमेटेड पब्लिक ट्यूरिंग टेस्ट टू टेल कंप्यूटर्स एंड ह्यूमन्स अपार्ट’ है।
एमआईटी में विकसित एक कंप्यूटर सिस्टम नकली और असली मुस्कुराहट के बीच अंतर कर सकता है!
रूस ने 1936 में एक ऐसा कंप्यूटर बनाया जो पानी से चल सकता था!
तो दोस्तों ये थे – Computer Facts in Hindi.
उम्मीद करता हूँ आप को ये post Computer Facts in Hindi अच्छी लगी होगी .