Photo ka background change kaise kare-यदि आप फोटो एडिटिंग करते हो तो कई बार आपको इमेज का बैकग्राउंड रिमूव करने की जरूरत पड़ी होगी। किसी भी इमेज का बैकग्राउंड बहुत ही महत्वपूर्ण होता है यदि हम इमेज का बैकग्राउंड बदल देते हैं तो यह पूरी इमेज की theme को बदल सकता है।
आप अपनी इमेज की क्वालिटी को enhance करने के लिए भी इमेज बदल सकते हैं। यदि आपकी फोटो का बैकग्राउंड काफी अट्रैक्टिव है तो यह इमेज की क्वालिटी को काफी हद तक increase कर देता है।
तो आज के इस आर्टिकल में हम यही बात करने वाले हैं कि photo ka background change kaise kare.
हम आप को विभिन्न प्रकार के टूल्स और टेक्निक्स और सॉफ्टवेयर के बारे में बताएंगे जिससे आप अपनी फोटो का बैकग्राउंड आसानी से रिमूव या चेंज कर पाओगे।
तो आइए जानते हैं स्टेपवाइज photo ka background change kaise kare.
Photo ka background change kaise kare 10-second Mai
सही सॉफ्टवेयर का चयन करना
अपनी फोटो के बैकग्राउंड को एडिट करने के लिए सबसे पहला चरण है कि आपको सही सॉफ्टवेयर को चुनना होगा। कुछ विशेष सॉफ्टवेयर टूल्स जैसे Canva,Adope photoshop, Pixlr या GIMP आदि का प्रयोग किया जा सकता है। आजकल इंटरनेट पर कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर या टूल्स भी है जो ऑटोमेटिक ही आपके इमेज का बैकग्राउंड को हटा देंगे।
किसी भी सॉफ्टवेयर या टूल्स का प्रयोग करने से पहले आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप फोटो एडिटिंग में कितने एक्सपर्ट हैं और साथ ही साथ इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर आपको फ्री में मिल रहा है या इसके लिए आपको कुछ पैसे देने होंगे।
इमेज का चयन
सॉफ्टवेयर चुनने के बाद आपको उस इमेज को चुनना होगा जिसका बैकग्राउंड आप या तो हटाना चाहते हैं या एडिट करना चाहते हैं। इसके बाद सॉफ्टवेयर के अनुसार बैकग्राउंड को एडिट करने के अलग-अलग टूल्स का प्रयोग करके आप बैकग्राउंड आसानी से हटा सकते हैं या उसे बदल भी सकते हैं।
इमेज को डाउनलोड करना
बैकग्राउंड हटाने के बाद या बदलने के बाद अंतिम कार्य है उस इमेज को डाउनलोड करना। इमेज डाउनलोड करने के बाद आप इसे कहीं पर भी उपयोग में ला सकते हैं।
You can read- Instagram me story kaise dale
आइए एक वेबसाइट की मदद से जाने की कोशिश करते हैं कि मोबाइल फोन से या pc से photo ka background change kaise kare.
1.सबसे पहले अपने मोबाइल या PC में remove.bg नामक वेबसाइट ओपन करें।
2.वेबसाइट खोलने के बाद अपलोड इमेज के ऑप्शन को सिलेक्ट करें। उसके बाद अपने मोबाइल की गैलरी या कंप्यूटर की ड्राइव से इमेज को अपलोड करें।
यह वेबसाइट ऑटोमेटिक ही आपकी इमेज का बैकग्राउंड हटा देगी।
3.कुछ समय बाद आपको इमेज दिखाई देगी साथ ही इसमें आप एडिट करने का ऑप्शन भी दिखाई देगा। इस ऑप्शन की मदद से आप अपनी मर्जी से बैकग्राउंड को एडिट कर सकते हैं यानी आप यह तय कर सकते हैं कि कितना हिस्सा आपको इमेज में रखना है और कितना हटाना या चेंज करना है।
4.साथ ही साथ एडिट ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको इमेज के लिए अलग-अलग बैकग्राउंड के ऑप्शन भी दिखाई देंगे।
आप दिए गए ऑप्शन में से कोई भी बैकग्राउंड इमेज के लिए सिलेक्ट कर सकते हैं यदि आप दिए गए ऑप्शन से satisfied नहीं है तो आप अपनी इमेज के लिए बैकग्राउंड अपलोड भी कर सकते हैं।ऐसा करने के लिए आपको अपलोड बैकग्राउंड के ऑप्शन का चयन करना होगा।
5.जब आप अपनी इमेज को पूरी तरह से एडिट कर ले तो इसके बाद डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आप उसी में इसको डाउनलोड भी कर सकते है।
यदि आपको इमेज एडिटिंग की ज्यादा जानकारी नहीं है तब भी आप इस ऑनलाइन वेबसाइट की मदद से आपकी इमेज का बैकग्राउंड आसानी से बदल सकते हैं।
इसके अलावा भी आपको इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट या टूल्स या सॉफ्टवेयर मिल जाएंगे जिनकी मदद से आप अपने इमेज के बैकग्राउंड को एडिट कर सकते हो।
आपके आर्टिकल में हमने सीखा photo ka background change kaise kare. आशा है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी।
Pingback: Kalaripayattu best martial art of India - Hindi Gyanam
Pingback: How to use Kenba or Canva - Hindi Gyanam