51 Best Facts about Study in Hindi(Latest)

पढ़ाई का जीवन में बहुत अधिक महत्व है। पढ़ाई हमारे विकास के लिए अति आवश्यक है और साथ ही साथ हमें पढ़ाई से यह भी पता चलता है कि समाज के साथ नहीं कैसे व्यवहार करना है। इसलिए आज हम लेकर आए हैं “facts about study in Hindi

study facts

50 facts about study in Hindi

(पढ़ाई के बारे में 50+ रोचक तथ्य)

इंसान चित्रों को देखकर ज्यादा आसानी से चीजों को समझता है जबकि केवल अक्षरों को पढ़कर इंसान को सीखने में चित्रों को देखकर सीखने के मुकाबले ज्यादा समय लगता है।

लगातार लंबे समय तक पढ़ने की बजाए गैप दे-देकर पढ़ना ज्यादा बेहतर है। क्योंकि लगातार एक चीज करने से हमारा कंसंट्रेशन लेवल कम हो जाता है ।

ताजे फल बच्चों के लिए बहुत अच्छे होते हैं एक अध्ययन से यह पता चला है कि ताजे फल खाने से बच्चों का IQ लेवल बढ़ता है।

पढ़ाई करने से पहले मन को शांत व स्थिर करें इसके लिये आप लम्बी सांस या कुछ समय के लियें शांत होकर स्वयं के बारे मे सोंचे.

एक ही बार में ज्यादा पढ़ने के बजाय रोज थोड़ा थोड़ा पढ़ने से आपको चीजें लंबे समय तक की याद रहती है।

चॉकलेट खाने से आपका मूड अच्छा हो जाता है इसलिए चॉकलेट खाने से आपकी पढ़ने की क्षमता भी बढ़ती है।

facts about study in Hindi

जब हम कोई कार्य करते हैं तो उसको करने में अगर हमें मजा आता है तो उस समय हमारे शरीर के अंदर ऑक्सीटॉसिन नामक हार्मोन का लेवल बढ़ जाता है। लेकिन एक ही काम को बार-बार करने से इस हार्मोन का लेवल कम हो जाता है इसीलिए अगर हम रोज एक ही तरीके से पढ़ाई करेंगे तो आपको पढ़ाई बोरिंग लगेगी क्योंकि धीरे-धीरे ऑक्सीटॉसिन की मात्रा पढ़ाई के समय हमारे शरीर में कम होती रहेगी। इसलिए पढ़ाई को अलग-अलग तरीके से जगह बदल बदल कर करना चाहिए।

Study Facts in Hindi-Padhai Ke Bare Me Rochak Tathya

जो व्यक्ति एक बार में एक ही कार्य करते हैं वे कार्य को बेहतर तरीके से कर सकते हैं क्योंकि हमारा दिमाग एक बार में एक ही चीज पर अच्छी तरीके से फोकस कर सकता है।

अगर किसी बड़े विषय को याद करना हो तो उसे छोटे-छोटे टुकड़ों में याद करना बेहतर है क्योंकि ऐसा करने से हमारा दिमाग उसे जल्दी याद कर पाता है।

अगर हम किसी चीज को करने से पहले ही उसे मुश्किल मान लेते हैं तो उसे कर पाना हमारे लिए बहुत मुश्किल हो जाता है क्योंकि हमारा दिमाग फिर उस चीज के समाधान के रास्ते हमें नहीं बताता।

अगर आप ज्यादा तनाव में रहते हैं तो आपके लिए चीजें याद करना मुश्किल होगा क्योंकि तनाव के समय हमारे दिमाग की निर्णय लेने की शक्ति कम हो जाती है।

जब पढाई करने का मन हो तभी पढे, दिखावे के लिये पुस्तक खोल कर ना बैठें।

अपने लक्ष्य को याद रखे ध्यान रहें जब आप सो रहे या फालतू काम कर रहे होंगे तब कोई पढ रहा होगा एक न एक दिन वो आप से आगे निकल जायेगा.

अगर आप अच्छी पढ़ाई करना चाहते हो तो आपको अच्छी नींद लेना भी अति आवश्यक है क्योंकि अच्छी नींद लेने से हमारा दिमाग फ्रेश हो जाता है और हमें चीजें जल्दी और लंबे समय तक याद रहती हैं।

एक अध्ययन से यह पता चला है कि जो इंसान जितनी अधिक पढ़ाई करता है तो वह उतना अधिक दयालु हो जाता है।

किसी चीज को किताब में पढ़ने की बजाय जब हम वह चीज प्रैक्टिकली करके देखते हैं तो हमें वह चीज लंबे समय तक याद रहती है और हम उसे जल्दी सीख सकते हैं।

अगर आप किसी चीज को समझे बिना उसका रटा लगा लेंगे तो आप जल्द ही उसे भूल जाएंगे क्योंकि हमारा दिमाग वही चीज लंबे समय तक याद रख सकता है जिसे आप समझ कर याद करते हो।

Facts about study in Hindi

जब भी आपका पढ़ाई में मन ना लगे तो अपने लक्ष्य को याद करो इससे आपको पढ़ाई करने की प्रेरणा मिलेगी।

हमारे दिमाग की समरण शक्ति सुबह के समय सबसे बेहतर होती है इसलिए सुबह के समय पढ़ी गई चीजें हमें लंबे समय तक याद रहेगी।

आप जो चीज पढ़ते हो और उसके नोट्स अपने हाथों से बनाते हो इन नोट्स को एक दिन के अंदर पढ़ने से वह चीज याद रहने की संभावना 60% तक बढ़ जाते हैं।

hindi gyaan

विषय को खुद याद करने की बजाय अगर हम दूसरों को वह विषय समझाते हैं तो वह हमें जल्दी और बेहतर तरीके से याद होता है।

दही खाने से दिमाग तेज होता है क्योंकि दही में अमीनो अम्ल पाया जाता है जो टेंशन को कम करता है और दिमाग को ताजा रखता है।

गणित में 0 का बहुत अधिक महत्व है ,भारत के महान गणितज्ञ आर्यभट्ट ने शून्य की खोज की थी।

रोमन पद्धति में zero को नहीं लिख सकते।

you can read this also-Interesting facts about life Hindi

ऐसा माना जाता है कि चीन के अंदर परीक्षाओं की शुरुआत हुई थी। आज से लगभग 605 AD पूर्व इसकी शुरुआत चाइना में की गई थी।

आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में एक परीक्षा ऐसी भी है जिसमें वाइन को taste करके उसकी पहचान करना होता है और यह दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती हैं।

दुनिया में अधिकतर लोगों की पसंदीदा 2 अंकों की संख्या 13 है

दुनिया का सबसे प्राचीन गणना करने वाला यंत्र अबेकस है इसकी शुरुआत लगभग 5000 साल पहले चाइना से मानी जाती है।

2520 एक ऐसी संख्या है जो 1 से लेकर 10 तक सभी अंकों से विभाजित होती है।

Interesting Facts about study in Hindi

दुनिया में अधिकतर लोगों का लकी नंबर 7 होता है। आपका लकी नंबर कौन सा है?

सबसे ज्यादा होमवर्क चीन के बच्चों को मिलता है ये बच्चे 1 सप्ताह में बच्चे लगभग 15 घंटे होमवर्क करने में ही बिताते हैं।

हमारे देश में बच्चों को स्कूल में एडमिशन कराने का एक निश्चित समय है लेकिन हॉलैंड एक ऐसा देश है जहां बच्चा जिस दिन भी 4 साल का हो जाता है उसी दिन से स्कूल जाना शुरू कर देता है।

चिली  के स्कूलों में समर वेकेशन लगभग 3 महीने का होता है। यहां समर वेकेशन दिसंबर के मध्य से लेकर मार्च के महीने तक चलता है।

फ्रांस में अगस्त से लेकर जून तक के बीच की पढ़ाई होती है और यहां 1 दिन में सबसे अधिक समय तक क्लास ली जाती है।

पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा रूल और रेगुलेशन जापान के स्कूलों में पाया जाता है यहां के बच्चे स्कूलों की सफाई भी स्वयं करते हैं।

दुनिया में अधिकतर लोगों को जब सामने वाले व्यक्ति की बात समझ में नहीं आती तो वह मुस्कुरा देते हैं।

हम सबका दिमाग हर समय एक जैसा नहीं चलता कभी यह तेजी से समझता है, तो कभी धीमी गति से. किसी का दिमाग सुबह के समय पढ़ी गई चीजें अच्छे से याद करता है तो किसी का रात के समय. अब आपको अपने अनुभवों से अपना समय स्वयं निर्धारित करना होगा कि आपकी पढ़ाई का सही समय दिन है या रात.

तो दोस्तों आज हमने बात की Facts about study in Hindi के बारे में आशा है आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top