Best 50 Khwaja Garib Nawaz quotes in Hindi

Best 50 Khwaja Garib Nawaz quotes in Hindi-आज हम आप के लिए लाए है “Khwaja Garib Nawaz quotes in Hindi”. ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती भारत के एक प्रसिद्ध सूफी संत थे। वे उर्दू भाषा के महान शायर, सूफी संत और आध्यात्मिक गुरु थे। उन्होंने भारतीय संस्कृति और इस्लाम धर्म के बीच संगम का मार्ग दिखाया। ख्वाजा मोइनुद्दीन ने अपने जीवन मे कई लोगो का आध्यात्मिक रूप से उन्हें मार्गदर्शन किया। वे अपने समय के एक बहुत ही प्रभावशाली व्यक्ति थे जिनके जीवन और उपदेशों से आज भी लोग प्रभावित हैं।

Best 50 Khwaja Garib Nawaz quotes in Hindi

उसे क्या मिटाए दुनियाँ जिसे आपने नवाज़ा
नक़्शे कदम पे तेरे यह गुलाम चल रहा है
तेरी रहमतों का दरिया सरेआम चल रहा है
ख्वाजा जी….

तुजे अली के घराने का फूल केहते है,
या ख्वाज़ा तुझको अता ए रसूल केहते है।
ख्वाज़ा मेरा ऐसा ख्वाज़ा है,
उँस मुबारक हो ख्वाजा निजामुद्दीन महबुबे इलाही।

मेरे ख्वाजा की क्या शान है,
जिस पर नज़र गया वह दुनिया का सरदार हो गया.

आह को चाहिये इक उमर असर होते तक कौन जीता है,
तेरी जुल्फ के सर होते तक।

क्या पेशी तुझको चढाऊँ, ख्वाजा तेरी खिदमत में?
मेरी खुशियों कि झोली को नवाजा है बडी फुर्सत में ||

ख्वाजा गरीब नवाज शायरी इन हिंदी

हम को मामला है जन्नत की हकीकत लेकिन,
दिल को खुस रखने का,,
‘गालिब’ ये ख्याल अच्छा अच्छा है।

उसे क्या मिटाए दुनियाँ जिसे आपने नवाज़ा
नक़्शे कदम पे तेरे यह गुलाम चल रहा है
तेरी रहमतों का दरिया सरेआम चल रहा है
ख्वाजा जी….

मेरा बड़ा वक्त सांवर दो।
मेरे ख्वाजा मुझे नवाज दो।
तेरी इक निगाह की बात है।
मेरी जिंदगी का सवाल है!!!
ख्वाजा गरीब नवाज अजमेरी उर्स मुबारक।

Khwaja Garib Nawaz quotes in Hindi

नबी की आँख के तारे अली की जान है ख़्वाजा,
हुसैन इब्ने अली के मर्तबे की शान है ख्वाजा।
मुझसे अगर पूछे कोई के तेरा वास्ता क्या है,
पकड़ के ख्वाजा की जालिया कह दूँगा।
मेरा इमान है ख्वाजा।

हमें नाज़ है बस तुझपर
किसी और पे नाज़ नहीं
तेरे जैसा ज़माने में कोई बंदा नवाज़ नहीं
तेरे देने दिलाने का अंदाज़ निराला है
किसी और का दुनियाँ में ऐसा अंदाज़ नहीं

दर पे दामन को फैलाने मे मुझे लाज नहीं ,
इक तेरे सिवा इस दिल पे किसी का राज नहीं।
तेरे सोने के कलश जैसा कोई ताज नहीं ,
जो तेरा है वो किसी हाल मे मौहताज नहीं।
या ग़रीब नवाज सरकार
ख्वाजा गरीब नवाज़ उर्स मुबारक 

khwaja garib nawaz shayari

हिन्द में हर जगह आपका नूर है
यह करामात ज़माने में मशहूर है
आपने मुर्दा इंसान को ज़िंदा किया
मेरे ख्वाजा पिया मेरे ख्वाजा पिया

अदब करो की शाहे बेनजीर आते हैं,
अली के लाडले पीराने पीर आते हैं,
खुला है आज दरे क़ादरी चलो मस्तो,
तुम्हे पिलाने को पीराने पीर आते हैं।

मेरी मुराद मेरा मुद्दुआ गरीब नवाज ,
मेरी उम्मीद मेरा आसरा गरीब नवाज।
खवाजा के दिवाने को उर्स मुबारक.

या ग़रीब नवाज़ ,
तू अहले सखी हे दुनिया को बता दूंगा।
हर मांगे वाले को मैं तेरा पता दूंगा।
ग़रीब नवाज़ उर्स मुबारक।

बिगड़ा “नसीबा” भी “सवँर” जाता है ,
बंद “किस्मत” का ताला भी खुल जाता है।
दूर हो जाता है उस “जिंदगी” से हर “अंधेरा” ,
जो ख्वाजा गरीब नवाज के दर पर जाता है।

Also read this-Top 50 Amir Khusro quotes in Hindi

तू भी उठा हाथ दुआ को तेरा क्या जाता है..
कोई रोटा हुआ दिल तेरी दुआ से फिर मुस्कान है।
जिंदगी सबका इम्तेहान लेती है में सफर है..
जिसके साथ दुआ है वही पार कर पाता है।

क्वाजा-ए-हिंद वो दरबार है आला तेरा,
कभी महरूम नहीं मंगनेवाला तेरा..
ग़रीब नवाज़ उर्स मुबारक।

 गरीब नवाज़ सबकी झोली ख़ुशी से भर देना,
जो दुआ में हाथ ना उठे उनकी भी झोली भर देना।,
तेरा करम तो सातो आसमान तक है।
जो तुझे ना जाने तो उनकी भी मुराद पूरी क्र देना ए।

khawaja ji shayari

याहा भीक मिलती है बे गुमा,
ये बड़े सखी का है आस्तान।
यह सब की भारती है झोलिया,
ये दार ए गरीब नवाज है।

हमें नाज़ है बस तुझपर किसी और पे नाज़ नहीं
तेरे जैसा ज़माने में कोई बंदा नवाज़ नहीं
तेरे देने दिलाने का अंदाज़ निराला है
किसी और का दुनियाँ में ऐसा अंदाज़ नहीं

ख्वाजा इंसानियत के नाते, इक बार तू है आजा,
तू ही है मेरा राज़ी , तू ही है मेरा ख्वाजा,
तेरे बिना ती जीना, जैसे सजा-ए-द्रिया,
तू जिंदगानी बन के, दुनिया मेरी सज़ा जा !!

हर सिमत रहमतों की चादर सी तानी है ,
अजमेर एम बालियो की देखो महफिल साजी है।
हर चिश्ती के घर घर एम आज धूम मची है,
रहमत का है स्मा मेरे ख्वाजा की चाटी है।

मेरा बिगड़ा वक़्त सवार दो
मेरे ख्वाजा मुझको नवाज़ दो
तेरी एक निगाह की बात है
मेरी ज़िंदगी का सवाल है।।

मुराद है दिल में के ख्वाजा के दर पर जौ,
दुरुद ए पाक भेज कर ख्वाजा की दरगाह हो गौ।
आंखे तारस गई है दीदार करने को ओ ख्वाजा गो ,
बीएस इतनी इल्तेजा एच नचिज़ की आप की बरगाह में औ।

क्यों गैर से हम जाकर कहें गम का फसाना
दरबार_ए_शेनशाह से जो मांगा है पाया।।।

तेरी ज़ात आला मक़ाम है।
तेरी बारगाह में सलाम है।
यहाँ किस्मतों का फ़ैसला ,
बस एक इशारे का काम है।

Khwaja Garib Nawaz quotes in Hindi

बड़ी दूर से चलते ऐ है ख्वाजा पिया की छत्ती है,
मेरे दिल ने कहा अजमेर चल
जहां रात दिन रहमत बरसी है।

ना कोई छुत यहाँ ,
जा कोई अछूत है।
तेरे दर पर तो बाबा बस ,
हम सब तेरे सपूत हैं।

खाली हो जिसकी झोली उसकी झोली भर देता है
ए मेरे ख्वाजा पिया तू जिसके सर भी हाथ धर देता है

Khwaja Garib Nawaz quotes in Hindi

या क्वाजा तुम्हारे रोजे पर ऐसे भी दीवाने आते हैं..
उर्स का बनाना होता है, तकदीर बना ने आते हैं..
अजमेर शरीफ उर्स मुबारक।

 

बड़ी दूर से आया हूँ ख्वाना ,
तुम्हारी रहमतों का।
करिश्मा सुन के,
थोड़ी सी तकदीर।
मेरी भी रंग दो ,
भरूपने पैरों की धूल से..!

या ख्वाजा या ख्वाजा घर जल्दी से मेरे आजा ,
हर बार तू बुलाया है।
इस बार मेंरे घर आजा।

आईना- ए -अजमेर कुछ ऐसा अक्स दिखाता हैं।
जर्रा जर्रा आशिक -ए-“ख़्वाजा” नजर आता हैं।।

Khwaja Garib Nawaz quotes in Hindi

या ख्वाजा या ख्वाजा घर जल्दी से मेरे आजा ,
सुनले सलीम की ये पुकार ,
आएगी तेरे आने से बाहुर ,
या ख्वाजा या ख्वाजा घर जल्दी से मेरे आजा।।

तुफानों में डूब जाते हैं वो लोग
जिनको उसके दरबार की ख़्वाहिश नहीं
यकीन पूरा अगर ख़ुदा पर हो तो
बिना किश्ती के दरिया पार हो जाए…

मेरा ख्वाजा आता ए रसूल है..
वो बहार इ चिश्त का फूल है..
वो बहार इ गुल्शन इ फ़ातिमा…
चमन ऐ अली का निहाल है!!!

अजमेर मुझे पहुंचा दे
खुदा चादर मैं चढ़ाऊँ फूलों की
छूटे ना कभी तेरा दामन
या ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top