Powerful 51 Osho Quotes in Hindi(Updated)|Quotes By Osho

Osho कौन थे

ओशो (Osho) का असली नाम राजनीश चंद्र मोहन (Rajneesh Chandra Mohan) था। ओशो एक भारतीय धार्मिक गुरु, आचार्य, और दार्शनिक थे। वे 11 दिसम्बर, 1931 को भारत के मध्य प्रदेश राज्य के कुछवाड़ा गाँव में पैदा हुए थे और 19 जनवरी, 1990 को उनका ओशो राजनीश धाम, पुणे, महाराष्ट्र में निधन हो गया।

ओशो के शिष्यों के बीच उन्हें गुरुदेव और भगवान भी कहा जाता है। उनके शिष्यों के लिए उनके उपदेश और भाषणों का महत्व आज भी बना हुआ है।

तो आईये पढ़ते है ओशो के कुछ अद्भुत कोट्स.

Powerful 51 Osho quotes in Hindi

श्रद्धा मूल्यवान है।

पत्थर पर है या परमात्मा पर, यह गौण है।

 पत्थर पर भी हो सकती है और तब पत्थर भी परमात्मा का काम देने लगता है।

जिंदगी एक ही बार मिलती है तो इसका पूरा आनंद क्यों न ले

 निराशा से बाहर आये और जिन्दगी के हर एक पल को ख़ुशी से बिताये।

अतीत का अनावश्यक रूप से बोझ न लें।

 आपके द्वारा पढ़े गए अध्यायों को बंद करते जाएं।

 बार-बार वापस जाने की जरूरत नहीं है।

Osho in Hindi quotes

आपका पूरा विचार अपने बारे में दूसरे से लिया गया उधार है।

यह उन लोगों से उधार लिया गया है जिन्हें अपने बारे में ख़ुद पता नहीं हैं।

Osho quotes in Hindi 

अज्ञानी बने रहना अच्छा है

 कम से कम अज्ञान तो इसमें आपका होता है।

ये प्रामाणिक है, यही सच, वास्तविकता और ईमानदारी है।

आधे अधूरे ज्ञान के साथ कभी आगे ना बढ़ें

 ऐसा करने पर आपको लगेगा कि आप अज्ञानी हो

 और अंत तक अज्ञानी ही बने रहोगे।

2 2

Osho quotes in Hindi

लोग प्यार को अँधा कहते हैं

क्योंकि वो जानते ही नहीं कि प्यार क्या है।

मेरी नजर में प्यार की ही आँखें हैं बाकि सब अंधे हैं।

प्यार की सर्वश्रेष्ठ सीमा आज़ादी है पूरी आज़ादी।

 किसी भी रिश्ते के खत्म होने का मुख्य कारण आज़ादी का न होना ही है।

प्रेम की कोई भाषा नहीं होती, प्रेम का फूल मौन में खिलता हैं।

प्रेम संगीत है प्रेम अंतर्नाद है, प्रेम ही अनाहद नाद है।

Osho in Hindi quotes

स्वतंत्रता स्वयं जीवन की सुगंध है।

यह हवा की तरह है।

आप इसे नहीं देख सकते हैं, लेकिन आप इसे महसूस कर सकते हैं।

बुद्धि कभी भी एक सीमा में रहने से नही बढती, बुद्धि तो प्रयोगों से बढती है।

 बुद्धि हमेशा चुनौतियों को अपनाने से ही बढती है।

दिल भूत और भविष्य के बारे में कुछ नहीं जानता है

 यह सिर्फ वर्तमान के बारे में ही जानता है

दिल के लिए समय जैसा कुछ भी नहीं है।

जैसे-जैसे आप अधिक जागरुक होते जाते हैं इच्छाएं गायब होती जाती हैं।

 जब जागरूकता 100% हो जाती है, तब कोई इच्छा नहीं रह जाती।

Osho quotes in Hindi quotes

अस्तित्व चाहता है कि आप जीवित रहें

और अस्तित्व जानता है कि वास्तव में जीवित रहने

का एकमात्र तरीका हमेशा बनने की स्थिति में रहना है।

1

अगर आपको कोई फूल पसंद है तो उसे तोड़े नहीं,

क्योंकि अगर आप उसे तोड़ते हो तो वो मुरझा जाता है।

 इसलिए अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो उसे वैसे ही रहने दें।

असली सवाल यह है कि तुम अंदर से क्या हो,

 अगर तुम अंदर से गलत हो, तो तुम जो भी करोगे,

उससे गलत ही होगा, अगर तुम अंदर से सही हो,

 तो तुम जो भी करोगे वह सही ही होगा।

Osho quotes in Hindi

दुनिया में सबसे बड़ा डर दूसरों की राय का है।

और जिस क्षण आप भीड़ से बेखबर होते हैं, आप भेड़ नहीं रह जाते हैं।

आप शेर बन जाते हैं।

आपके दिल में एक बड़ी दहाड़ उठती है, स्वतंत्रता की दहाड़।

अगर आप बिना प्यार के काम करते हैं, तो आप गुलाम की तरह काम कर रहे हैं।

 जब आप प्यार से काम करते हैं, तो आप एक सम्राट की तरह काम करते हैं।

तुम्हारा काम ही तुम्हारी ख़ुशी हैं, तुम्हारा काम ही तुम्हारा नृत्य है।

osho quotes

 यहाँ कोई भी आपका सपना पूरा करने के लिए नहीं है।

हर कोई अपनी तकदीर और अपनी हक़ीकत बनाने में लगा है।

Osho quotes in Hindi quotes

उस तरह मत चलिए जिस तरह डर आपको चलाये ।

उस तरह चलिए जिस तरह प्रेम आपको चलाये ।

उस तरह चलिए जिस तरह ख़ुशी आपको चलाये ।

आप जितने लोगों को चाहें उतने लोगों को प्रेम कर सकते हैं-

 इसका ये मतलब नहीं है कि आप एक दिन दिवालिया हो जायेंगे,

और कहेंगे,” अब मेरे पास प्रेम नहीं है”।जहाँ तक प्रेम का सवाल है आप दिवालिया नहीं हो सकते।

यदि आप एक दर्पण बन सकते हैं तो आप एक ध्यानी बन सकते हैं।

 ध्यान दर्पण में देखने की कला है।

और अब, आपके अन्दर कोई विचार नहीं चलता इसलिए कोई व्याकुलता नहीं होती।

Osho in Hindi quotes

आत्मज्ञान एक समझ है कि यही सबकुछ है, यही बिलकुल सही है , बस  यही है।

आत्मज्ञान कोई उप्लाब्धि नही है, यह ये जानना है कि ना कुछ पाना है और ना कहीं जाना है।

Osho quotes in Hindi quotes

जब मैं कहता हूँ कि आप देवी-देवता हैं तो मेरा मतलब होता है कि

 आप में अनंत संभावनाएं है , आपकी क्षमताएं अनंत हैं।

अधिक से अधिक भोले, कम ज्ञानी और बच्चों की तरह बनिए।

 जीवन को मजे के रूप में लीजिये – क्योंकि वास्तविकता में यही जीवन है।

Osho quotes in Hindi quotes

कभी ये मत पूछो, ” मेरा सच्चा दोस्त कौन है?”

 पूछो, “क्या मैं किसी का सच्चा दोस्त हूँ?” ये सही प्रश्न है।

क्योंकि कोई आपको नफरत के बारे में पढ़ाता नहीं है, इसलिए नफरत एकदम शुद्ध, बिना मिलावट के रह गयी है।

 जब कोई आपसे नफरत करता है, आप भरोसा कर सकते हैं कि वो आपसे नफरत करता है।

Osho quotes in Hindi

मनुष्य केवल संभावित रूप में जन्म लेता है।

वह अपने और दूसरों के लिए एक कांटा बन सकता है, वह खुद और दूसरों के लिए एक फूल भी बन सकता है।

 जो कुछ भी महान है, उस पर किसी का अधिकार नहीं हो सकता.

और यह सबसे मूर्ख बातों में से एक है जो मनुष्य करता है – मनुष्य अधिकार चाहता है

 अनुशासन क्या है?

अनुशासन का मतलब आपके भीतर एक व्यवस्था निर्मित करना है।

तुम तो एक अव्यवस्था, एक केऑस हो।

 एक भीड़, एक राष्ट्र, एक धर्म, एक जाति का नहीं

पूरे अस्तित्व का हिस्सा बनो.

अपने को छोटी चीज़ों के लिए क्यों सीमित करना

सब संपूर्ण उपलब्ध है?

डर हमेशा किसी न किसी न किसी इच्छा से पैदा होता है।

तुम एक प्रसिद्ध आदमी बनना चाहते हो, दुनिया का सबसे प्रसिद्ध आदमी है।

अगर नहीं बन पाए तो भय पैदा होता है।

Powerful  51 Osho quotes in Hindi

 तलाशो मत, पूछो मत, ढूंढो मत, खटखटाओ मत,
मांगो मत – शांत हो जाओ.
तुम शांत हो जाओगे – वो आ जाएगा.
तुम शांत हो जाओगे – उसे यहीं पाओगे.
तुम शांत हो जाओगे तो अपने को उसके साथ झूलते हुए पाओगे

मूर्ख व्यक्ति ही दूसरों पर हंसते हैं, बुद्धिमान खुद पर हंसते हैं।

मैं प्यार करता हूं, क्योंकि मेरा प्यार किसी वस्तु पर निर्भर नहीं है।
मेरा प्रेम, मेरे प्रेम में होने की अवस्था पर निर्भर है।

दिल भूत और भविष्य के बारे में कुछ नहीं जानता है यह केवल
वर्तमान के बारे में ही जानता है, इसलिए दिल के लिए समय जैसा कुछ भी नहीं है।

असली सवाल यह है कि तुम अंदर से क्या हो, अगर तुम अंदर से गलत हो तो तुम जो भी करोगे,
उससे गलत ही होगा। अगर तुम अंदर से सही हो तो तुम जो भी करोगे वह सही ही होगा।

Quotes By Osho

People say love is blind because they do not know what love is.
I say unto you, only love has eyes; other than love, everything is blind.

Many people have come and left, and it has been always good
because they emptied some space for better people.

Respect life, revere life. There is nothing more holy than life,
nothing more divine than life.

Once you have started seeing the beauty of life, ugliness starts disappearing.
If you start looking at life with joy, sadness starts disappearing.

A little foolishness, enough to enjoy life,
and a little wisdom to avoid the errors, that will do.

Falling in love, you remain a child; rising in love, you mature.
By and by love becomes not a relationship,
it becomes a state of your being. Not that you are in love – now you are in love.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top