51 Best Heart Touching Raksha Bandhan Quotes

रक्षा बंधन-एक ख़ास पर्व है जो भाई-बहन के प्यार और अमूल्य रिश्ते का प्रतीक है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई उसकी सुरक्षा का वचन देता है। इस पर्व के इस महत्वपूर्ण मोमेंट को और भी यादगार बनाने के लिए, हम आपके लिए लाए हैं “Heart touching raksha bandhan quotes” जो आपके रिश्तों में और अधिक मिठास घोल देंगे।

7

Heart touching raksha bandhan quotes

रंग बिरंगी राखी बाँधी, फिर सूंदर सा तिलक लगाया।

गोल गोल रसगुल्ला खाकर, भैया मन ही मन मुस्कुराया।।

Happy Rakshabandhan


“भाई की दोस्ती, बहन का प्यार, खुशियों भरा रहे यह रक्षाबंधन का त्यौहार।”


बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,

नहीं मांगती बड़े उपहार,

रिश्ता बने रहे सदियों तक, मिले भाई को खुशियां हज़ार ।


raksha bandhan

साथ पले और साथ बड़े हुए, खूब मिला बचपन में प्यार।

भाई-बहन का प्यार बढ़ाने, आया राखी का त्योहार।।


बिन राखी के हर भाई का सारा गौरव झूठा है,

बहन की मन्नत से, हर दुश्मन का सर टूटा है,

बिना दुआ के बहना की, भाग्य भाई का रूठा है,

रक्षाबंधन भाई बहन के रिश्ते का मान अनूठा है।


खुदा करे तुझे खुशियां हजार मिले, जीवन तुझे खुशहाल मिले।

रहे हर जन्म साथ अपना और तू ही हर जन्म मुझे भाई मिले।।

हैप्पी रक्षा बंधन


राखी कर देती है सारे गिले-शिकवे दूर,

इतनी ताकतवर होती है कच्चे धागों की पावन डोर

Heart touching raksha bandhan quotes

दूर हो जाने से भाई-बहिन का प्यार कभी कम नहीं होता।

तुझे याद ना करूँ भैया…ऐसा तो कोई मौसम नहीं होता।।


बना रहे ये प्यार सदा,

रिश्तों का अहसास सदा,

कभी ना आये इसमें दूरी, राखी लाये खुशियाँ पूरी।


बांधे भाई की कलाई पे धागा और लेती है ये वादा।

राखी की लाज भैया निभाना, इस बहना को भूल ना जाना।।


हर सावन में आती राखी,

बहना से मिलवाती राखी,

चाँद सितारों सी चमकीली, कलाई को भर जाती राखी!


बहनें होती हैं प्यारी, बातें करती हैं निराली,

खुशियाँ देती हैं बहुत सारी.

raksha bandhan

बेटी को गर्भ में मारने वाले

परिवार के लड़को को सूनी कलाई मुबारक हो।


होली colorfull होती है, दिवाली lightfull होती है

और राखी है जो powerfull relationship होती है।


Raksha Bandhan Shayari

रक्षा-बन्धन का त्यौहार है,

हर तरफ खुशियों की बौछार है,

और बंधा एक रेशम की डोरी में

भाई-बहन का प्यार है।


चन्दन का टीका रेशम का धागा,

सावन की सुगंध बारिश की फुहार!

भाई की उम्मीद बहना का प्यार,

मुबारक हो आपको “रक्षा बंधन” का त्यौहार!!


साल में आता है एक बार राखी का त्यौहार,

मानते है भाई बहन देते है,

एक दुसरे को प्यार और उपहार।

हैप्पी रक्षाबंधन..


ये धागा नहीं वादा है,

बहन का भाई पर भरोसा है।


मिले है भाई और बहन वर्षों बाद,

नीर बह रहा है आंखों से,

मुख पर है खुशियां,

दिल में है प्यार,

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।


नींद अपनी भुला कर सुलाये हमको,

आँसू अपने गिरा कर हँसाए सबको,

दर्द कभी ना देना उस महान अवतार को,

जमाना जिसे कहता है भाई जिसको॥


प्रेम की डाली, मुंह पर लाली,

बहना तेरे बिन सुनी है कलाई,

आके भर दे खुशियों से मेरी झोली।


तुम से प्यारी और न्यारी कोई नहीं ,

लड़ती हो, झगड़ती हो, डाँटती हो,

हक़ जमाती हो,

पर ख्याल भी रखती हो तुम मेरा बहना।


तेरा जीवन रहे रोशन,

तुझे कभी न छू पाएं ग़म!

ख़ुशीमिले तुझे बहुत सारी

ईश्वर का आशीर्वाद रहे हरदम!!

रक्षा बंधन की शुभकामनाएं


मन को छु जाती है तेरी हर बात,

आँखों से पढ़ लेती हो दिल के जज्बात,

बाँध कलाई पर राखी हर लेती हो हर दुःख,

रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई!

raksha bandhan

जमाने के दस्तूर भले हमे दूर कर दे,

अपने दिल से ना जुदा करना,

राखी के पावन दिन पर भैया,

बहना को याद करना..।


अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती है,

बहने तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती है!

लड़ता है भाई बेशक़ वजह बेवजह बहन से,

पर बहन से नोक-झोंक ही उसे करार देती है!


Heart touching raksha bandhan quotes 2 lines

एक सच्ची बहन एक हजार

 दोस्तों के बराबर होती है।


जब बहनें कंधे से कंधा मिलाकर चले,

 तो किसकी हिम्मत जो हमारे खिलाफ खड़ा हो जाए।


जीवन में ऐसी कोई स्थिति नहीं होती जिसमें

बहन से बात करने के बाद मुझे आराम न मिले।

raksha bandhan

किसी के जख्म पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा

अगर बहनें नही होंगी तो राखी कौन बांधेगा।


घर में जब कोई आपके साथ नहीं होता है,

भाई तब भी आपके साथ खड़ा होता है।


तोड़े से भी ना टूटे,ये ऐसा मन बंधन हैं,

इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन हैं


बहन और भाई का प्यार है बहुत सच्चा

इसी लिए माना जाता है यह रिश्ता सबसे अच्छा ।


बहन वो होती है जो माँ और दोस्त,

दोनों बन कर भाई से रिश्ता निभाती है।

raksha bandhan

साथ पले और साथ बढ़े हैं, खूब मिला बचपन में प्यार।

 भाई- बहन का प्यार बढ़ाने आया है यह त्यौहार।


फुलों का तारों का सबका कहना हैं,

एक हजारों में मेरी बहना हैं !!

You may like-Best 50 Pehla pyar Quotes in Hindi (2023)


Raksha Bandhan Funny Status

वो छम छम करके आयी, छम छम करके चली गयी,

मैं मंगल सूत्र लेके खड़ा रहा, वो राखी बांधकर चली गयी।


बैठे हैं हम इंतज़ार में, चाहिए तोहफे हमे हज़ार में,

तू भले देर से आना भैया, पर ATM साथ लाना भैया


जली को आग कहते है

बुझी को राख कहते है,

जिसे पहन कर लड़को की उम्मीद टूट जाती है,

उसे राखी कहते है ।


प्यार मैं जो कभी पकड़े जाओ।

देर ना करो, फ़ौरन भाई बहन बन जाओ।


जान’ कहने वाली Gf हो या ना हो मगर

‘ओए हीरो’ कहने वाली बहन जरूर होनी चाहिए


होली करती तन की सफाई, दिवाली करती धन की सफाई,

और उफ़ ये कम्बखत राखी, कर देती है प्यार की सफाई !


ना तोप से, ना तलवार से

बन्दा डरता हैं तो सिर्फ राखी के त्यौहार से

raksha bandhan

देख पगली

मेरे बारे में इतना मत सोच

मैं Valenine पर आता हूँ

Raksha Bandhan पर नहीं


खुदा करे तुझे खुशियां हज़ार मिले, मुझसे भी अच्छा यार मिले,

मेरी गर्लफ्रेंड तुझे बंधे राखी, और एक और बहिन का प्यार मिले


Heart touching raksha bandhan quotes in English

“Sometimes being a brother is even better

than being a superhero”


The thread of the relationships woven with love and affection, many congratulations to you on Raksha Bandhan


May the moon change the direction of the stars, such is the depth of our relationship, Happy Raksha Bandhan.”


A sibling may be the keeper of one’s identity,

the only person with the keys to one’s unfettered, more fundamental self.


I love you sister till death and will

always be one call away in all your needs.

          Happy Raksha Bandhan!


The sweetness of happiness, the depth of love,

our best wishes to all on Raksha Bandhan.

raksha bandhan

My darling brother, I know I fight with you a lot, but today,

at an auspicious occasion of Raksha Bandhan,


I just want to tell you that you are my

world and being your sister is an honour to me.

May this string of relations never break,

may the friendship between brother and sister last forever


raksha bandhan

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top