Mobile sShap ki Vardan Nibandh in Hindi- पहले मनुष्य की 3 मूलभूत आवश्यकताएं थी रोटी ,कपड़ा और मकान। लेकिन आज के युग में मोबाइल फोन मनुष्य की चौथी मूलभूत आवश्यकताएं हो गई है। आज का मनुष्य मोबाइल का इतना आदि हो गया है कि वह मोबाइल के बिना एक पल भी नहीं रह सकता।
आज मोबाइल केवल एक दूसरे से बात करने का माध्यम नहीं रह गया है इसने हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण जगह बना ली है।
ऑनलाइन एजुकेशन, गेमिंग, इंटरटेनमेंट, इंटरनेट, ट्रेडिंग, डेटिंग हर जगह मोबाइल का प्रयोग किया जा रहा है। लेकिन जहां मोबाइल के बहुत सारे फायदे हैं वही इसके कुछ नुकसान भी है। तो आज हम बात करने वाले हैं कि मोबाइल हमारे लिए वरदान है या श्राप?
Mobile Shap ki Vardan Nibandh in Hindi-मोबाइल श्राप या वरदान निबंध
मोबाइल एक वरदान
संचार का साधन
मोबाइल संचार का एक प्रमुख साधन है। एक समय था जब अपनी बात दूसरों को चिट्टियां लिखकर बताई जाती थी जिसमें कई दिन लग जाते थे । लेकिन आज आप मोबाइल के माध्यम से दुनिया के किसी भी कोने में किसी भी व्यक्ति को चंद सेकंडो में अपनी बात बता सकते हैं। वीडियो कॉलिंग के द्वारा आप अपने प्रिय व्यक्ति को देख भी सकते हैं। तो हम कह सकते हैं कि मोबाइल ने एक दूसरे से कम्युनिकेट करना काफी आसान कर दिया है।
मनोरंजन
आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में मोबाइल मनोरंजन का भी मुख्य साधन है। चाहे आप को गेम खेलना हो क्या कोई वीडियो देखना हो आप मोबाइल से आसानी से कर सकते हो। इसके अलावा भी म्यूजिक, इंटरनेट, पॉडकास्ट आदि बहुत सारी ऐसी मनोरंजन की चीजें हैं जो आप मोबाइल आपको प्रदान करता है।
शिक्षा में सहायक
एक समय था जब शिक्षा के लिए विद्यार्थियों को कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता था । लेकिन आज आप ऑनलाइन वीडियो प्लेटफॉर्म जैसे यूट्यूब ,बाईजू आदि बहुत सारे साधनों की मदद से अपने घर पर ही हर प्रकार की शिक्षा प्राप्त कर सकते हो। इस से समय और पैसा दोनों की बचत होती है।
व्यापार में सहायक
मोबाइल का प्रयोग करके आप अपने व्यापार का विस्तार कर सकते हो । ऑनलाइन मार्केटिंग, एडवरटाइजमेंट या अपनी खुद की वेबसाइट बनाकर आप आसानी से कई लोगों तक पहुंच सकते हैं।
सुरक्षा
मोबाइल आपको सुरक्षा भी प्रदान कर सकता है। ऐसी स्थिति में जब आप कहीं भटक जाओ तो आप मोबाइल से अपनी लोकेशन का पता लगा सकते हैं और हेल्पलाइन नंबर की मदद से सहायता भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा भी मोबाइल आपके पर्सनल डॉक्यूमेंट या फाइलों को भी सुरक्षित रख सकता है। इस प्रकार मोबाइल आपको और आपकी चीजों को सुरक्षा प्रदान कर सकता है।
मोबाइल एक अभिशाप
स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव
मोबाइल कई तरीकों से आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है। अधिक समय तक मोबाइल देखने पर आपकी आंखों में ड्राइनेस की समस्या उत्पन्न हो सकती है,इससे आंखों की रोशनी पूरी तरह से भी जा सकती है।
आजकल बच्चे अपना अधिकांश समय मोबाइल पर ही व्यतीत करते हैं जिससे उनके भौतिक स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इसके अलावा भी मोबाइल के अधिक उपयोग से तनाव, नींद की कमी, उच्च रक्तचाप आदि गंभीर समस्याएं पैदा हो सकते हैं। पहले बच्चे आउटडोर गेम खेला करते थे लेकिन मोबाइल के अधिक चलन की वजह से अब अधिकतर बच्चे अपना अधिकतर समय मोबाइल पर ही बिताते हैं जिससे उनका भौतिक स्वास्थ्य प्रभावित हुआ है।
सामाजिक पतन
कोई शक नहीं है कि मोबाइल के कई फायदे हैं लेकिन मोबाइल पर क्या देखना है यह क्या नहीं देखना है इसमें भेद करना बहुत अधिक आवश्यक है। बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है जो मोबाइल के माध्यम से लोगो में नशा और अश्लीलता फैला रहे हैं जिससे हमारे लोगों का सामाजिक पतन हो सकता है।
प्राइवेसी को खतरा
मोबाइल से एक और खतरा यह है कि यह आपकी प्राइवेट चीजों को पब्लिक कर सकता है। आजकल बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है जो आपके फोन से आपकी स्टोरेज आदि की परमिशन मांग कर आपके फोन में उपलब्ध आपकी प्राइवेट चीजों की जानकारी चुरा लेते हैं और अपने फायदे के लिए उसे पब्लिक कर देते हैं।
अमर योद्धा महाराणा प्रताप की कहानी
ध्यान विचलित होना
मोबाइल पर अधिक समय बिताने से की लत लग सकती है और आपका अधिकतर समय जो आपको अपने आर्थिक और मानसिक विकास के लिए बिताना चाहिए वह समय आप मोबाइल पर गंवा देते हैं। धीरे-धीरे मोबाइल ने मनुष्य को अपना आदि बना दिया है इसलिए बहुत सारे व्यक्ति अपना कीमती समय मोबाइल पर इधर उधर की चीजों को देखने में व्यर्थ कर देते हैं। और धीरे-धीरे यह उनकी रोज की आदत बन जाती है।
आर्थिक नुकसान
मोबाइल से आप को आर्थिक नुकसान भी हो सकता है। मोबाइल के द्वारा बहुत सारे हैकर आपके पर्सनल डाटा को चुरा कर उसका प्रयोग आपको आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाने के लिए कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर आपके बैंक अकाउंट की जानकारी के द्वारा आपके अकाउंट से पैसे निकाले जा सकते हैं। और भी कई तरीकों से आप को आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा सकता है।
तो हम कह सकते हैं जहां मोबाइल के बहुत सारे फायदे हैं वही इसके कुछ नुकसान भी है यानी मोबाइल हमारे लिए वरदान के साथ-साथ अभिशाप भी है। आपको मोबाइल से फायदा होगा या नुकसान यह आपकी समझ पर निर्भर करता है।
Mobile Shap ki Vardan Nibandh in Marathi- पहले मनुष्य की 3 आवश्यकताएं थी रोटी ,पड़ा और मकान. परंतु आज के युग में मोबाइल फोन मनुष्याची चौथी आवश्यकता प्रदान केली आहे. आज का मनुष्य मोबाइल का आदि झाला की तो मोबाइल के शिवाय एक पलही राहू शकत नाही.
आज मोबाइल फक्त एक दुसरी गोष्ट का माध्यम नाही राहिली आमच्या जीवनात ही महत्त्वपूर्ण जागा आहे.
ऑनलाइन एज्युकेशन, गेमिंग, इंटरटेनमेंट, इंटरनेट, ट्रेडिंग, डेटिंग हर मोबाइल का वापर होत आहे. परंतु या मोबाइलचे बरेच फायदे आहेत आणि त्याचे काही नुकसानही आहे. तो आज आम्ही बोलत आहोत की आमच्या मोबाइलसाठी वरदान आहे की काय?
मोबाइल शाप की वरदान निबंध मराठीत-Mobile Shap ki Vardan Nibandh
मोबाइल एक वरदान
संचार का साधन
मोबाइल संचार का एक प्रमुख साधन आहे. एक वेळ होता जेव्हा त्याच्या इतर गोष्टी चिट्ट्या लिहितात तेव्हा अनेक दिवस लगते. पण आज तुम्ही मोबाईलच्या माध्यमातून जगभरातील कोणत्याही एका व्यक्तीला चंद सेकंदात तुमची गोष्ट सांगू शकता. व्हिडिओ कॉलिंगद्वारे आपण आपल्या प्रिय व्यक्तीला देखील पाहू शकता. तो हम कहता है कि मोबाईल ने दुसर्या कम्युनिकेट करणे खूप सोपे आहे.
मनोरंजन
आजचा भाग भाग भरी जिंदगीमध्ये मोबाइल मनोरंजन का मुख्य साधन आहे. तुम्ही तुमच्या गेम खेळण्यासाठी कोणते व्हिडिओ पाहा, तुम्ही मोबाईल सहजतेने करू शकता. याशिवाय म्यूजिक, इंटरनेट, पॉडकास्ट इत्यादी खूप सारे काही मनोरंजक गोष्टी आहेत जो तुम्हाला मोबाइल प्रदान करतो.
शिक्षणात सहायक
एक वेळ होता जेव्हा शिक्षा दिली जाते. परंतु आज आपण ऑनलाइन व्हिडिओ प्लेटफॉर्म जसे यूट्यूब , बाईजू इत्यादी अनेक साधने आपल्या घरावर देखील प्रत्येक प्रकारची शिक्षा प्राप्त करू शकतात. या वेळी आणि पैसे दोन्ही बचत होते.
व्यापारात सहायक
मोबाइल वापरून तुम्ही तुमचा व्यवसाय वाढवू शकता. ऑनलाइन मार्केटिंग, एडव्हरटाइजमेंट किंवा आपली स्वतःची वेबसाइट बनवा आपण सहजपणे अनेक लोकांपर्यंत पोहोचू शकता.
सुरक्षा
मोबाईल तुम्हाला सुरक्षा देखील प्रदान करू शकते. जेव्हा तुम्ही तुमच्या भटकंतीकडे जाता तेव्हा तुम्ही मोबाइलवरून तुमच्या लोकेशनचा शोध घेऊ शकता आणि हेल्पलाइन नंबरची मदत देखील मिळवू शकता. शिवाय मोबाइल तुमचे पर्सनल डॉक्यूमेंट या फाइल्सनाही सुरक्षित ठेवता येते. हा प्रकार मोबाईल तुम्हाला आणि तुमच्या वस्तूंची सुरक्षा प्रदान करू शकतो.
मोबाइल एक अभिशाप
आरोग्यावर वाईट प्रभाव
मोबाइल अनेक ग्राहकांकडून तुमचे आरोग्य प्रभावित होऊ शकते. अधिक वेळेपर्यंत मोबाइल पाहा तुमच्या आंखोंमध्ये ड्रायनेसमुळे समस्या उद्भवू शकते, असे आंखोंची लाईट पूर्णत: देखील जाणू शकतात.
आजकल मुलांचा सर्वाधिक वेळ मोबाइलवर ही व्यतीत आहे ती त्यांच्या भौतिक आरोग्यावर वाईट प्रभाव पाडते. याशिवाय मोबाइलचा अधिक उपयोग करून तणाव, नींद की कमी, उच्च रक्तदाब आदी गंभीर समस्या निर्माण होऊ शकतात. प्रथम मुलांच्या मैदानी खेळ खेळण्यासाठी बिझिनेस करते पण मोबाइल अधिक कारणामुळे आता अधिकतर मुलांसाठी अधिक वेळ मोबाइलवर हीतातेसोबत शारीरिक आरोग्यही होते.
सामाजिक पतन
काही शक्य नाही आहे की मोबाइलचे बरेच फायदे आहेत परंतु मोबाइलवर काय पाहत आहे ते काय पाहत नाही ते भेद करणे अधिक आवश्यक आहे. खूप सारी वेबसाइट आहे जो मोबाइलच्या माध्यमातून लोकांमध्ये नशा आणि झवाझता पसरत आहेत आमच्या सामाजिक पतन असू शकतात.
प्राइवेसी कोयता
मोबाइल से एक असणे आणि हे आहे की ते तुमच्या प्राइवेट गोष्टींना पब्लिक करू शकते. आजकल खूप सारी वेबसाइट आहे जो तुमच्या फोनवरून तुमचा स्टोअर इ. मागवा तुमच्या फोनमध्ये तुमच्या प्राइवेटची माहिती चुरा लेते आणि तुमचे फायदे त्याला पब्लिक करतात.
ध्यान विचलित होना
मोबाइलवर अधिक समय बिताने से की लत लावता येईल आणि तुमचा अधिक वेळ जो तुम्हाला तुमचा आर्थिक आणि मानसिक विकासासाठी बिताना आवश्यक आहे, तो तुमच्या मोबाइलवर गंवा. धीमा-धीरे मोबाइल ने मनुष्याला आपला आदि बनवला आहे, त्यामुळे संपूर्ण व्यक्ती आपल्या किंमतीच्या वेळी मोबाइलवर इधर उधर की गोष्टी पाहत आहे. आणि धीरे-धीरे हे त्यांचे रोजचे आदत बनते.
आर्थिक नुकसान
मोबाइल से तुम्हाला आर्थिक नुकसानही होऊ शकते. मोबाइल के सारे आहेत तुमच्या पर्सनल डेटाला चुरा कर वापरून तुम्हाला आर्थिक नुकसान पोहोचवण्यासाठी खूप मदत करू शकता. उदाहरणार्थ, तुमच्या बँक खात्याची माहिती तुमच्या खात्यातून पैसे शोधून काढू शकता. आणि अनेक लोकांकडून तुम्हाला आर्थिक नुकसान पोहोचवता येते.
तो आम्ही पाहू शकतो की मोबाइलचे बरेच फायदे आहेत आणि त्यात काही नुकसान देखील आहे यानी आमच्या मोबाइलसाठी वरदान के-सोबत अभिशाप देखील आहे. तुम्ही मोबाइल से सहयोगी या नुकसान हे तुम्ही समजून घेणे आवश्यक आहे